December 24, 2024 6:28 AM

Menu

Breaking:-संदिग्ध परिस्थितियों में भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सोनप्रभात लाइव

सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज नगर में स्थित तिरूपति बसेरा होटल में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर 58वर्षीय सुभाष चंद्र तिवारी का शव बेड पर पाया गया। उसके पास से आधार कार्ड मिला है।

मृतक सुभाष चंद्र वाराणसी के शंकर विहार कालोनी भिखारीपुर के निवासी हैं। वे अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ होटल में आकर पिछले 11 मई से ठहरे थे। वह यहां भोजपुरी फिल्म दो दिल बंधे एक डोरी से की शूटिंग करा रहे थे।

मंगलवार को ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई। इससे पहले उन्हें सीने में दर्द उठा तो साईं अस्पताल में उन्होंने दिखाया और फिर गौरीशंकर शूटिंग पर गए। वहां से शूटिंग खत्म करने के बाद होटल पर लौटे। यहां सभी का पेमेंट करने के बाद रात करीब 10 बजे सोने गए।

आज सुबह करीब दस बजे तक उनके कमरे का दरवाजा न खुलने पर वहां तैनात कर्मचारियों ने होटल मालिक को जानकारी दी। फिर होटल संचालक ने राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया। जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह,लोढ़ी चौकी इंचार्ज संजय सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने पहले दरवाजे के सिटकनी के पास के हिस्से को काटा और फिर दरवाजा खोला तो देखा कि वृद्ध का शव बेड पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने उसके जेब व अन्य सामानों की तलाशी ली है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण की जानकारी मिल पाएगी

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On