धर्म परिवर्तन के लिए दबाव व तेज़ाब फेंकने की धमकी का मामला, युवती ने मांगी सुरक्षा — सोनभद्र पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

सोनभद्र – Sonprabhat News 

दुद्धी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक आदिवासी युवती को डरा-धमकाकर धर्म परिवर्तन कराने और शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप सामने आया है। युवती के मुताबिक, आरोपियों ने शादी से इंकार करने पर उस पर तेज़ाब डालने की धमकी तक दी है। मामला सामने आने के बाद से पीड़िता और उसका परिवार भय के साए में जीवन जी रहा है।

 मामला विस्तार से

दुद्धी थाना क्षेत्र के ग्राम बघाडू निवासी रेनु कुमारी पुत्री मनोज सिंह गोंड़, जो अनुसूचित जनजाति वर्ग की गरीब परिवार से संबंध रखती हैं, ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के बहादुर अली पुत्र मोहम्मद अली, नसीम उद्दीन पुत्र खजीम उद्दीन, अजमत अली पुत्र बहादुर अली, रजिया पनिका पत्नी बहादुर अली तथा ग्राम अमवार निवासी अब्दुल सुभान पुत्र असगर अली लगातार उसके घर आते-जाते रहे और परिवार को धर्म परिवर्तन के लिए बहलाने-फुसलाने का प्रयास करते रहे।

पीड़िता के अनुसार, आरोपी परिवार को बार-बार यह कहकर प्रलोभन देते थे कि “अगर तुम लोग मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लोगे तो तुम्हें धन, मकान और सुख-सुविधाएं दी जाएंगी।” इतना ही नहीं, उन्होंने युवती और उसकी बहनों से अपने बेटों से शादी करने का दबाव बनाया और न मानने पर परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी।

AI Generated : Demo Pic

 कॉलेज जाते समय पीछा और छेड़खानी

रेनु कुमारी ने बताया कि वह भाऊराव देवरस डिग्री कॉलेज, दुद्धी में पढ़ाई करती हैं। कॉलेज जाते समय आरोपी कई बार उसका पीछा करते हैं। चार पहिया वाहन में सवार होकर वे उसे रोकते हैं, गाड़ी में बैठने का दबाव बनाते हैं, और मना करने पर गाली-गलौज तथा धमकी देते हैं।

पीड़िता का कहना है कि —

 “अगर मैंने उनसे शादी नहीं की तो वे मेरे चेहरे पर तेज़ाब फेंक देंगे। मैं और मेरा परिवार डरे हुए हैं।”

 

 गवाहों के सामने आती रही सच्चाई

इस पूरे प्रकरण के गवाह गांव के ही निवासी महेन्द्र सिंह गोंड़ पुत्र किशुन, किशुन पुत्र स्व. मनोहर गोंड़, तथा बुद्धू गोंड़ पुत्र राजदेव हैं। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आरोपियों को पीड़िता के घर आते-जाते देखा है और धर्म परिवर्तन व शादी का दबाव बनाने की बातें भी सुनी हैं।

धर्मांतरण के नाम पर सक्रिय गिरोह का आरोप

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि बहादुर अली गरीब व आदिवासी वर्ग की जमीनें खरीदकर बाहरी लोगों को बसाने का काम करता है और क्षेत्र में एक संगठित गिरोह (सिंडिकेट) चला रहा है, जो पैसे और झूठे वादों के जरिए लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता है। बताया गया है कि बहादुर अली ने आदिवासी महिला रजिया पनिका से विवाह कर उसके नाम और उसके भाई के नाम पर बड़ी मात्रा में जमीनें खरीद रखी हैं।

FIR Copy : Sonprabhat News

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी दुद्धी ने बताया कि युवती की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों की गतिविधियों और कथित धर्मांतरण गिरोह की भूमिका को लेकर विशेष जांच दल (SIT) बनाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में धर्मांतरण अधिनियम, धमकी, और छेड़छाड़ से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं।

 क्षेत्र में फैली सनसनी, ग्रामीणों में आक्रोश

घटना की जानकारी फैलते ही स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि किसी भी गरीब या आदिवासी परिवार को जबरन धर्म परिवर्तन के जाल में फंसाया न जा सके।

 “धर्मांतरण की आड़ में सामाजिक शोषण का खेल बंद हो” — ग्रामीणों की मांग

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि इस प्रकार के धर्मांतरण गिरोहों की गहराई से जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On