gtag('config', 'UA-178504858-1'); संगम तट - सामाजिक समरसता की प्रतिमूर्ति डॉ राजकिशोर सिंह का गार्ड ऑफ ऑनर के बीच नश्वर शरीर को जेष्ठ पुत्र ने मुखाग्नि दी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

संगम तट – सामाजिक समरसता की प्रतिमूर्ति डॉ राजकिशोर सिंह का गार्ड ऑफ ऑनर के बीच नश्वर शरीर को जेष्ठ पुत्र ने मुखाग्नि दी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात

  • लोक सेनानी कि शव यात्रा के बीच राम नाम सत्य है,व डॉक्टर राज किशोर सिंह अमर रहे के नारों के बीच नम आँखो से विदा जनमानस ने किया।

दुद्धी सोनभद्र लोक सेनानी , सामाजिक समरसता की प्रतिमूर्ति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेकर रामलीला कमेटी, विद्या भारती, रामलीला नाट्य मंडली, संकट मोचन मंदिर निर्माण की अलख जगाने वाले, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता भाई चारा का जीवंत सजीव व्यक्तित्व का आज मृत्यु उपरांत प्रातः 9:00 संकट मोचन मंदिर द्वार पर शोक सभा का आयोजन श्री रामलीला कमेटी, जय बजरंग अखाड़ा समिति, व्यापार मंडल अन्य सामाजिक धार्मिक संगठनों के बीच उनके किए गए कार्यों पर संभ्रांत लोगों ने प्रकाश डाला,दो मिनट का मौन के बीच श्री नंदकिशोर तिवारी,डॉक्टर लवकुश प्रजापति, रामलोचन तिवारी, कमल कुमार कानू , चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी, केंद्रीय अखाड़ा अध्यक्ष राफे खान, सहित वरिष्ठ जनों ने सामाजिक कार्यों में लोगों की सहभागिता कर डॉक्टर साहब जैसे बनाने की नसीहत समाज को दी।

इस अवसर पर गमगीन नगर दुद्धी अंतर्गत तहसील तिराहा से कनहर श्मशान घाट तक शव यात्रा वाहन पर निकाली गईं, पूरे रास्ते पुष्प वर्षा के बीच डॉ राजकिशोर अमर रहे, श्री राम नाम सत्य है का नारों से नगर गुंजायमान हो रहा था, अश्रुपूरित श्रद्धांजलि नगर के माताओं बहनों ने अपने अपने छतों से हाथ जोड़कर अपने अग्रज को अंतिम विदाई दी, उनके परम मित्र बड़े भाई समान श्री शिव सागर जी उम्र लगभग 95 ने व्हील चेयर पर बैठे शव यात्रा वाहन पर सवार शव यात्रा को रोक अपने छोटे भाई तुल्य डॉ राज किशोर सिंह को देख फफक कर रो पड़े और हाथ जोड़ अंतिम विदाई दी, इस दृश्य ने सभी को रुला दिया, कनहर ठेमा नदी के संगम तट पर अंत्येष्टि संस्कार के बीच गार्ड ऑफ ऑनर लोक सेनानी सामाजिक समरसता के प्रतिमूर्ति डॉ राज किशोर सिंह को दी गई, मुखाग्नि जेष्ठ पुत्र डॉ ओमकार नाथ सिंह द्वारा दिया गया।

जाते जाते सामाजिक ताने-बाने और उसूल सिद्धांत की तहजीब संस्कृति के बीच अपनी मीठी मुस्कान छोड़ गए, संबंधों विचारों और सामाजिक ताने-बाने के रिश्तो का माला स्वरूप -राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिंदू परिषद, श्री रामलीला कमेटी, जय बजरंग अखाड़ा समिति,भारतीय जनता पार्टी, सहित अन्य सामाजिक धार्मिक संगठन व मीडिया के आस्थावान पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पंचतत्व में विलीन हुआ नश्वर शरीर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close