म्योरपुर / सोनभद्र – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
म्योरपुर स्थित सी बी एस ई द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र विद्यालय मून स्टार इंग्लिश स्कूल का रिजल्ट बेहद शानदार रहा। म्योरपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जहां लगभग 30-40 किमी. दूर तक के बच्चे अध्ययन करते हैं।
10 वीं में 96% अंक लाकर रिया ने बढ़ाया मान
सत्र 2023 – 24 के बोर्ड रिजल्ट में कक्षा दसवीं में 96 प्रतिशत अंक के साथ रिया विश्वकर्मा ने पहला स्थान अर्जित किया। दूसरे स्थान पर संयुक्त तौर पर दो विद्यार्थी शिव अग्रहरि और जानवी कुमारी ने समान अंक 93.2% अर्जित किया , तीसरे स्थान पर भी संयुक्त तौर पर विद्यार्थी शशांक उपाध्याय और आनंद अग्रहरि बराबर अंक 93% अर्जित किया।
कक्षा 12 वीं में श्री ओम अग्रहरी और आदित्य उपाध्याय रहे अव्वल
कक्षा 12 वीं के परिणाम की बात करें तो कॉमर्स में श्री ओम अग्रहरी 88.2 % अंक अर्जित कर पहले स्थान पर रहें, वहीं श्रेयांस कुमार 83.2% अंक के साथ दूसरे और 81.6% अंक के साथ आंचल कुमारी तीसरे स्थान पर काबिज रहीं।
विज्ञान वर्ग में आदित्य उपाध्याय 78.4% अंक के साथ पहला स्थान अर्जित किए जबकि 75.6% अंक के साथ कृतिका जायसवाल दूसरा स्थान हासिल की। विज्ञान वर्ग में विद्यार्थियों की संख्या गत सत्र में कम थी।
विद्यालय के 7 बच्चे 90 प्रतिशत से ज्यादा, ग्रामीण क्षेत्र में बीते 10 सालों से एक अलग मिसाल पेश करता यह स्कूल
ग्रामीण क्षेत्र में अंग्रेजी शिक्षा का अलख जगाता मून स्टार इंग्लिश स्कूल जीता जागता उदाहरण बनता जा रहा है, ताजा मिशाल दसवीं की सफलता को दिया जा सकता है। इस विद्यालय में काफी दूर दूर गांवों से आकर विद्यार्थी क्वालिटी शिक्षा ग्रहण करते हैं जो कि तीन विकासखंड म्योरपुर, बभनी और दुद्धी के कई गांवो से विद्यार्थी आते हैं। गांवों की बात की जाए तो बभनी, बकरिहवा, नधिरा, डुभा, सहगोड़ा, घघरी, सागोबांध, चौना, कुदरी, लीलासी, महुअरिया, सरडीहा, मूर्ता, जामपानी, किरबिल, देवरी, बराईडाड समेत 50 गांवों तक विद्यालय प्रबंधन वाहन की सुविधा उपलब्ध कराती है, जिससे बच्चों को अंग्रेजी माध्यम अच्छे विद्यालय में पढ़ना सुलभ हो जाता है।
प्रबंधक ने आभार जताया अभिभावकों का, बच्चों को दी ढेरो शुभकामनाएं
विद्यालय के प्रबंधक मृणाल रोशन श्रीवास्तव ने बेहद खुशी जाहिर करते हुए सफल और अव्वल सभी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय पर अभिभावकों का विश्वास हमें बहुत मजबूती देता है, हम निरंतर बच्चों के सुनहरे भविष्य हेतु कार्यरत हैं। बीते दस सालों से अभिभावकों के सहयोग और बच्चों के कड़ी मेहनत से विद्यालय नित नए आयाम स्थापित कर रहा है साथ ही गुणवत्ता में लगातार नवाचार हेतु प्रतिबद्ध हैं। प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने विद्यालय के समस्त शिक्षकों, प्रधानाचार्या और विद्यार्थियों को इस सफलता की बधाई दी।
प्रधानाचार्या ने कहा बच्चों को मिला उनके मेहनत का फल, बधाई
विद्यालय की प्रधानाचार्या विशाखा राय, विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कही कि बच्चों को उनके कड़ी मेहनत का फल मिला, उन्होंने कहा की सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अपने लगन और निष्ठा से पढ़ाई की और पिछले 3 सालों के रिकॉर्ड को तोड़कर 96% अंक अर्जित किए और 7 बच्चे 90 % अंक से ज्यादा अर्जित किए ये भी अपने आप में एक बड़ी सफलता है। भविष्य के उपलब्धियों के लिए सभी को प्रधानाचार्या ने शुभकामनाएं दी साथ ही सभी शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.