March 11, 2025 10:29 PM

Menu

CG News : मानव तस्करी का शिकार बना उरांव जनजाति का युवक, तस्करों के चंगुल से भागकर पहुंचा घर.

CG News : आदिवासी ग्रामीणों को रोजगार का झांसा देकर अन्य राज्यों में बेचने का एक सनसनीखेज मामला.
cg news

CG News : Digital Desk – Sonprabhat 

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मैनपाट क्षेत्र के एक स्थानीय एजेंट पर आरोप है कि वह भोले-भाले आदिवासी ग्रामीणों को रोजगार का झांसा देकर अन्य राज्यों में बेच रहा था। इस मामले में घटगांव निवासी उरांव जनजाति के संजय तिर्की को बोर गाड़ी में काम दिलाने के नाम पर तमिलनाडु ले जाया गया, लेकिन मौका पाकर वह तस्करों के चंगुल से भाग निकला और कई दिनों तक पैदल सफर कर किसी तरह अपने गृह जनपद पहुंचने में सफल रहा।

काम दिलाने के बहाने बेच दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित संजय तिर्की को मैनपाट निवासी एजेंट रामबिलास यादव ने बोर गाड़ी में अच्छा वेतन और स्थायी नौकरी दिलाने का लालच दिया। गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहे संजय ने एजेंट की बातों पर भरोसा कर लिया और उसके साथ चल पड़ा। लेकिन हकीकत कुछ और ही थी। एजेंट ने उसे काम पर लगाने के बजाय मानव तस्करों को सौंप दिया।

cg news

तस्करों के चंगुल से भागकर पहुंचा घर

तस्करों के कब्जे में आने के बाद संजय को अमानवीय परिस्थितियों में रखा गया और उससे जबरन काम करवाने की कोशिश की गई। संजय को जैसे ही मौका मिला, वह वहां से भाग निकला। कई दिनों तक जंगलों और अनजान रास्तों पर भटकते हुए वह अपने गृह जनपद पहुंचा।

पुलिस ने लिया संज्ञान

इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही सीतापुर पुलिस ने तत्परता दिखाई और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी एजेंट रामबिलास यादव की तलाश में जुट गई है।

Also Read : मार्च 2025 : व्रत और त्योहारों से भरपूर महीना, होली से सूर्य ग्रहण तक होंगे कई बड़े आयोजन
होली से चैत्र नवरात्रि तक, सूर्य ग्रहण से ग्रह गोचर तक—धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास रहेगा यह महीना

मानव तस्करी पर बढ़ती चिंता

सरगुजा और आसपास के आदिवासी इलाकों में बेरोजगारी और गरीबी के कारण युवा वर्ग जल्दी ही तस्करों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे मामलों में स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि किसी भी निर्दोष व्यक्ति का शोषण न हो।

सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग

इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र के सामाजिक संगठनों और आदिवासी नेताओं ने सरकार से मानव तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने प्रभावित समुदायों को जागरूक करने और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की भी अपील की है। सरगुजा जिले में सामने आया यह मामला एक बार फिर इस सच्चाई को उजागर करता है कि मानव तस्करी जैसी समस्या अब भी विकराल रूप धारण किए हुए है। ऐसे में प्रशासन और आम जनता को मिलकर इस पर रोक लगाने के प्रयास करने होंगे।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On