CG News | Sonprabhat Digital Desk
सरगुजा, छत्तीसगढ़। सरगुजा जिले के शासकीय महाविद्यालय बतौली में 08 मार्च 2025 को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बी. आर. भगत मुख्य अतिथि रहे, जबकि प्रो. बलराम चंद्राकर, सुभागी भगत, मधुलिका तिग्गा, जिवियन खेस, अतिथि शिक्षिका सुमित्रा गिरी, शिल्पी एक्का एवं कविता प्रजापति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर पूजन-अर्चन के साथ हुई। इसके बाद बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राओं स्नेहा पैकरा एवं खुशबू प्रजापति ने राज्य गीत प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि बी. आर. भगत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से हर छात्र एक नया मुकाम हासिल कर सकता है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें प्रेरित करने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने किया।
विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट छात्रों को मिला सम्मान
सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय परीक्षा में बी.ए., बी.एससी. और बी.कॉम. के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अकादमिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान किए गए।
निबंध प्रतियोगिता के विजेता
- प्रेमचंद जयंती – नमन कुमार प्रथम, होलिका पैकरा द्वितीय, प्रिया मिश्रा तृतीय।
- संविधान दिवस – होलिका पैकरा प्रथम, अंजली सिंह द्वितीय, दीपांती तृतीय।
- एड्स जागरूकता दिवस – सोनिया प्रजापति प्रथम, वैभव गुप्ता और प्रिया मिश्रा संयुक्त रूप से द्वितीय, गीता प्रधान तृतीय।
खेलकूद में सरगुजा के युवाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
- 100 मीटर दौड़ – कविता पैकरा प्रथम, सलीमा एक्का द्वितीय, मधुबाला सिदार तृतीय।
- 400 मीटर दौड़ – सलीमा एक्का प्रथम, प्रीति पैकरा द्वितीय, आंचल कुजूर तृतीय।
- रस्साकसी प्रतियोगिता – महाविद्यालय की बालिका टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रचनात्मक प्रतियोगिताओं में छात्रों की प्रतिभा निखरी
पोस्टर प्रतियोगिता (गांधी जयंती)
- नमन कुमार – प्रथम
- होलिका पैकरा – द्वितीय
- प्रिया मिश्रा – तृतीय
रंगोली प्रतियोगिता
- उर्मिला पैकरा व उनकी टीम – प्रथम
- अपेक्षा प्रधान व उनकी टीम – द्वितीय
- आकाश कुजूर व उनकी टीम – तृतीय
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
- एकल नृत्य – गीता प्रधान (प्रथम)
- युगल नृत्य – प्रेरणा सिंह एवं मधुबाला सिदार (प्रथम)
- सामूहिक नृत्य – रश्मि लकड़ा व उनकी टीम (प्रथम)।
शैक्षिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों पर शिक्षकों का सम्मान
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि इस अवसर पर गांधी जयंती पर आयोजित व्याख्यान माला में उत्कृष्ट व्याख्यान देने हेतु डॉ. पीयूष कुमार पांडेय एवं डॉ. अजय पाल सिंह को सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही, जनजाति गौरव दिवस पर विशेष प्रस्तुति देने वाले शैहून मिंज एवं जीवन मसीह खलखो को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बी. आर. भगत ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और महाविद्यालय के शिक्षकों एवं आयोजकों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर सरगुजा जिले के गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

