February 7, 2025 1:13 PM

Menu

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से कमजोर हुई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया पर चैंपियंस ट्रॉफी का संकट! | एक के बाद एक झटकों से हिली वर्ल्ड चैंपियन टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक के बाद एक कर चार बड़े झटके लगे हैं। टीम के प्रमुख ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जबकि कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा, अनुभवी गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आएंगे।

पैट कमिंस की गैरमौजूदगी से टीम पर असर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने की चोट लगी थी, जिससे वह पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। उनकी अनुपस्थिति ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम ने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था।

image : Social Media

जोश हेजलवुड भी हुए बाहर

अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, जिन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 विकेट चटकाए थे, पिंडली की चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हेजलवुड आखिरी बार भारत के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में खेलते दिखे थे। उनकी गैरमौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी इकाई कमजोर होती नजर आ रही है।

मिचेल मार्श की चोट बनी चिंता का विषय

मिचेल मार्श, जो ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर माने जाते हैं, पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं। वह खराब फॉर्म और फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे थे। भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर किए जाने के बाद उनकी कमर की चोट और गंभीर हो गई, जिसके कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे।

मार्कस स्टोइनिस का चौंकाने वाला संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथा झटका तब लगा जब अनुभवी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उनका यह फैसला चौंकाने वाला है, क्योंकि वह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा थे। स्टोइनिस के संन्यास से ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ एक अनुभवी बल्लेबाज खो दिया बल्कि एक उपयोगी गेंदबाजी विकल्प भी गंवा दिया।

ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया की 2023 वर्ल्ड कप विजेता टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही मुश्किलों में घिर गई है। चार प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों कमजोर हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता इन दिग्गजों की भरपाई के लिए किन नए खिलाड़ियों को मौका देते हैं।

ऑस्ट्रेलिया का अगला कदम क्या होगा?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति को जल्द ही नए खिलाड़ियों की घोषणा करनी होगी। टीम के पास कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन इन चार बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के खिताबी अभियान को प्रभावित करेगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On