Sonprabhat Digital Desk
Champions Trophy 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भी बधाई दी और कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। हालांकि, यह वही शमा मोहम्मद हैं जिन्होंने पहले रोहित शर्मा की फिटनेस और कप्तानी पर सवाल उठाए थे, जिसके चलते उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था।

जीत के बाद बदला सुर, रोहित की कप्तानी को किया सलाम
शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर ढेरों बधाइयाँ! कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलकर भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।”
https://x.com/drshamamohd/status/1898770882916384914
पहले की थी आलोचना, बाद में पोस्ट हटाई
गौरतलब है कि इससे पहले शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को फिटनेस को लेकर “मोटा” कहने के साथ-साथ उनकी कप्तानी क्षमता पर भी सवाल उठाए थे। उनके इस बयान पर न सिर्फ क्रिकेट प्रशंसकों बल्कि बीजेपी और खुद कांग्रेस पार्टी ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी। विवाद बढ़ने के बाद शमा को अपनी पोस्ट डिलीट करनी पड़ी थी।
बीसीसीआई ने भी जताई थी नाराजगी
रोहित शर्मा के खिलाफ दिए गए बयान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। बोर्ड के सचिव ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा था,
“रोहित हमारे कप्तान हैं और उनके खिलाफ इस तरह के बयान शोभा नहीं देते। खासकर तब, जब टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में खेल रही हो और सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए तैयार हो।”
बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
शमा मोहम्मद के बयान पर भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और इसे अनुचित एवं अपमानजनक करार दिया। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी उनके बयान से दूरी बनाते हुए उन्हें आगे से सतर्क रहने की चेतावनी दी थी।
अब जब टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीत ली, तो शमा मोहम्मद का सुर भी बदल गया और उन्होंने न सिर्फ रोहित शर्मा बल्कि पूरी टीम की तारीफ की। हालांकि, उनके इस बदलाव को सोशल मीडिया पर कई लोग ‘यू-टर्न’ भी कह रहे हैं।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

