March 11, 2025 10:14 PM

Menu

Chhatisgarh News : छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाएं शुरू, कड़ी निगरानी में हो रही परीक्षा, 5.68 लाख से अधिक छात्र शामिल

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू, 5.68 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल, परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर सख्त पाबंदी

Chhatisgarh News | Sonprabhat Digital Desk

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज 1 मार्च से शुरू हो चुकी हैं। लंबे समय से परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए यह महत्वपूर्ण घड़ी आ गई है। शनिवार को 12वीं कक्षा की परीक्षा हिंदी विषय से शुरू हुई, जो सुबह 9:00 बजे से 12:15 बजे तक चली। परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखने और किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं।

परीक्षा प्रक्रिया का सुव्यवस्थित संचालन

छात्रों को 9:05 बजे उत्तर पुस्तिका और 9:10 बजे प्रश्न पत्र वितरित किया गया। उन्हें प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 5 मिनट का समय दिया गया, जिसके बाद 9:15 बजे से उत्तर लिखने की अनुमति दी गई। प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।

Image : File Photo (Pinterest)

बोर्ड परीक्षाओं में लाखों विद्यार्थी शामिल

इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 2,40,341 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है, जिनके लिए 2397 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी, जिसमें 3,28,450 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस प्रकार इस वर्ष कुल 5,68,791 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं।

सबसे अधिक परीक्षा केंद्र इन जिलों में

प्रदेशभर में परीक्षा केंद्रों का व्यापक नेटवर्क तैयार किया गया है, जिसमें रायपुर सबसे आगे है। यहां 10वीं के 152 और 12वीं के 149 केंद्र बनाए गए हैं। अन्य जिलों में प्रमुख परीक्षा केंद्रों की संख्या इस प्रकार है:

  • राजनांदगांव: 88 केंद्र
  • कांकेर: 10वीं के लिए 130, 12वीं के लिए 123 केंद्र
  • बिलासपुर: 10वीं के 131, 12वीं के 122 केंद्र
  • बलौदाबाजार: 10वीं के 119, 12वीं के 113 केंद्र

कड़ाई से लागू की गई गाइडलाइंस

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल और अन्य अनुचित गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षार्थियों को निम्नलिखित नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है:

  • परीक्षा हॉल में कोई भी डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न ले जाएं।
  • पर्स, कागजात या अनधिकृत दस्तावेज परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • बोर्ड द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को अच्छी तरह पढ़ें और उनका पालन करें।

छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत सुचारु रूप से हो गई है, और प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संचालित हो।

यह भी पढ़ें : हौसले की मिसाल बने दिव्यांग बुंदेल कुमार, आत्मनिर्भरता से रचा सफलता का नया अध्याय

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On