March 21, 2025 1:21 PM

Menu

Chhattisgarh News : बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 31 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Chhattisgarh News : इंद्रावती के जंगलों में सुरक्षाबलों की जबरदस्त कार्रवाई, 31 नक्सलियों का खात्मा, दो जवान शहीद, कई घायल

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ के दौरान 31 नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ बीजापुर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी जारी रही।

मुठभेड़ की शुरुआत और अब तक की स्थिति

पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान के तहत जंगल में गया था। अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर अचानक हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। सुरक्षाकर्मियों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए 31 नक्सलियों को मार गिराया।

image : Social Media

सुरक्षाबलों की शहादत और घायल जवान

इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों ने भी अपने प्राण गंवा दिए। इनमें से एक जिला रिजर्व गार्ड (DRG) से और दूसरा विशेष कार्य बल (STF) से था। इसके अलावा, दो अन्य सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।

बरामद हुए हथियार और विस्फोटक

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है और इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं अधिकारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है और सुरक्षाबल सतर्कता बरत रहे हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें : श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बड़ी वाहन ट्रेलर की आमने सामने की जोरदार टक्कर: 4 की मौत सात घायल।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On