Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी जोरों पर है। पार्टी ने करीब 30 जिलों के अध्यक्ष बदलने का निर्णय लिया है। इसमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के अध्यक्ष शामिल होंगे। कांग्रेस नेतृत्व के इस कदम का उद्देश्य संगठन को नए सिरे से मजबूती देना और अधिक आक्रामक विपक्ष की भूमिका में सामने आना है।
दिल्ली में हुई बैठक में बदलाव पर लगी मुहर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज संगठन में बदलाव की सूची लेकर दिल्ली में आयोजित पार्टी की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रभारी सहसचिव विजय जांगिड़, जेसिका लेतफलांग और एस संपत भी मौजूद थे।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्षों के साथ संभावित जिलाध्यक्षों के नामों का पैनल तैयार किया गया। अब इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। पार्टी का मानना है कि निकाय चुनाव से पहले संगठन को नए सिरे से तैयार करना जरूरी है।
आक्रामक छवि के नेताओं की तलाश
कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि पार्टी सड़क पर उतरकर संघर्ष करने की रणनीति बना रही है। इसके लिए आक्रामक छवि वाले नेताओं की जरूरत महसूस की जा रही है। यही वजह है कि निष्क्रिय और पुराने जिलाध्यक्षों को बदला जा रहा है। पार्टी को उम्मीद है कि नए चेहरों से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और संगठन के भीतर गुटबाजी पर भी लगाम लग सकेगी।
नाराज कार्यकर्ताओं को साधने की कोशिश
इस बदलाव के पीछे कांग्रेस की मंशा नाराज कार्यकर्ताओं को दोबारा जोड़ने और संगठन में मोनोपली खत्म करने की भी है। पार्टी को लगता है कि इससे कार्यकर्ता नए सिरे से सक्रिय होंगे और एकजुटता बढ़ेगी।
कांग्रेस में वापसी की कोशिश में कई नेता
इसी बीच, कई नेता, जो पहले कांग्रेस से अलग हो चुके हैं, अब पार्टी में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। जनता कांग्रेस की प्रमुख रेणु जोगी और उनके बेटे अमित जोगी ने पार्टी नेतृत्व को कांग्रेस में शामिल होने के लिए पत्र लिखा है। इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस मुद्दे पर एक कमेटी फैसला लेगी।
बैज ने बताया कि इस मसले पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में एक विशेष कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी इस महीने के अंत में बैठक करेगी और निर्णय लेगी कि ऐसे नेताओं को पार्टी में वापस लिया जाए या नहीं।
निकाय चुनाव से पहले नई रणनीति
निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि संगठन पूरी तरह से तैयार हो। नए जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के चयन के बाद पार्टी अपनी रणनीति को और मजबूत करेगी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में यह बदलाव संगठन को नई दिशा देने और विपक्ष की भूमिका को और मजबूत बनाने का प्रयास है। आक्रामक छवि के नेताओं और नए चेहरों को मौका देकर पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने की कोशिश कर रही है। आगामी निकाय चुनावों में इसका असर देखने को मिल सकता है।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.