मून स्टार इंग्लिश स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, शिक्षकों के फूड स्टॉल पर बच्चों की उमड़ी भारी भीड़।

म्योरपुर/सोनभद्र/ आशीष गुप्ता : सोन प्रभात 

म्योरपुर विकासखंड स्थित मून स्टार इंग्लिश स्कूल में बाल दिवस का आयोजन इस वर्ष बेहद खास और यादगार रहा। पूरे विद्यालय परिसर में बच्चों की खिलखिलाहट, उत्साह और रंग-बिरंगी सजावट ने माहौल को उत्सव में बदल दिया। विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शिक्षकों ने भी उन्हें खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

नर्सरी/ प्राइमरी के बच्चों ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

बाल दिवस समारोह की शुरुआत विद्यालय के नर्सरी कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर की गई। इसके बाद मां सरस्वती और पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन कर औपचारिक कार्यक्रम शुरू हुआ। बच्चों को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के बाल प्रेम और उनके योगदान के बारे में भी अवगत कराया गया।

मोहक असेंबली और आकर्षक गतिविधियाँ

इस खास मौके पर शिक्षकों द्वारा आयोजित मॉर्निंग असेंबली में विशेष प्रस्तुति की गई। असेंबली को बच्चों के लिए मनोरंजक और प्रेरणादायक बनाने हेतु कई गतिविधियों, मज़ेदार प्रश्न-उत्तर और मनोरंजक एक्टिविटीज़ शामिल की गईं। बच्चों ने शिक्षकों से जुड़ी इन अनोखी गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया।

शिक्षकों के फूड स्टॉल पर दिखी बच्चों की जबरदस्त भीड़

कार्यक्रम की सबसे खास आकर्षण रहा—शिक्षकों द्वारा लगाया गया फूड स्टॉल। यहां बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन, स्नैक्स और घर पर बनाए गए स्वादिष्ट डिश उपलब्ध कराए गए। स्टॉल पर बच्चों की भारी भीड़ देखने को मिली। समोसा, पास्ता, चाट, जूस सहित कई व्यंजनों का स्वाद चखकर बच्चे बेहद खुश नजर आए।

मजेदार खेल—बच्चों का भरपूर उत्साह

फूड स्टॉल के साथ-साथ शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए कई तरह के गेम्स भी आयोजित किए गए। इसमें रिंग गेम, बालेंस गेम, लकी ड्रॉ जैसे मनोरंजक खेलों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और पुरस्कार भी जीते।

प्रधानाचार्या और प्रबंधक ने दी शुभकामनाएँ

विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा मिश्रा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को स्मरण करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और बाल दिवस हमें यह सीख देता है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्नेह, शिक्षा और संस्कार अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

विद्यालय प्रबंधक मृणाल रोशन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी शिक्षकों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के जीवन में उत्साह, ऊर्जा और खुशी भरने का कार्य करते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सफाई अभियान—शिक्षकों की अनोखी पहल

कार्यक्रम के अंत में उप-प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह की पहल पर विद्यालय परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया। शिक्षकों ने स्वयं आगे बढ़कर स्टॉलों से उत्पन्न कचरा इकट्ठा किया और परिसर की साफ-सफाई में श्रमदान किया। यह देखकर बच्चे भी प्रेरित हुए।

शिक्षकों की रही सक्रिय भागीदारी

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित रहने वालों में शामिल रहे—
दीपक राय, आशीष गुप्ता, मुरली मनोहर यादव, रोहित सिंह, अविनाश कुमार, अभय सिंह, जया सिंह, रिंकू, निधि, साधना, अंकिता, आराधना, तन्वी गुप्ता, संतोषी, अदिति, साक्षी राय, पूजा, रविन्द्र प्रजापति, शुभम गिरी, सौरभ पांडे, तुषार पांडे, एकता पांडे, जुली गुप्ता, ज्योतिका, श्याम नारायण, आशा, रीता, प्रीति, मोहम्मद नौशाद, कृष्ण गोपाल, वन्दना, सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ और नॉन टीचिंग कर्मचारी उपस्थित रहे।

बाल दिवस कार्यक्रम बच्चों के लिए यादगार बना

मून स्टार इंग्लिश स्कूल में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम न सिर्फ मनोरंजक रहा, बल्कि बच्चों को सीख, संस्कार और खुशी से भरने वाला भी सिद्ध हुआ। विद्यालय परिसर पूरे दिन बच्चों की हंसी और उत्साह से गूंजता रहा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On