gtag('config', 'UA-178504858-1'); सामुदायिक शौचालय का निर्माण एक व्यक्ति के लाभ  को देखते हुए बनवाने पर ग्रामीणों का प्रधान पर फुटा गुस्सा, प्रदर्शन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सामुदायिक शौचालय का निर्माण एक व्यक्ति के लाभ  को देखते हुए बनवाने पर ग्रामीणों का प्रधान पर फुटा गुस्सा, प्रदर्शन।

  • मामला बभनी थाना क्षेत्र के अहिरबुढ़वा मनरुटोला गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय निर्माण का।
  • मौके पर शनिवार को पहुंचे भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर किया तत्काल सुधार कर निर्माण की मांग।

उमेश कुमार – सोनप्रभात

बभनी – सोनभद्र

बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत म्योरपुर ब्लॉक के मनरुटोला में ग्रामीणों ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान के तहत मनरूटोला गांव में बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण को एक सदस्य के फायदे के लिए अकेला व बिना आबादी वाले जगह पर बनाने को लेकर ग्रामीणों ने  नाराजगी जाहिर की है।

“ग्रामीणों ने शनिवार को दर्जनों की संख्या में नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान इंद्रदेव और सचिव विजय यादव की मनमानी के कारण शौचालय का निर्माण ग्रामीणों से विपरीत होकर गलत जगह पर कराया जा रहा था। जिसे लेकर मौके पर ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने घूस ले कर कई प्रकार के निर्माण कराने को लेकर पैसे का बंदरबाट करने का आरोप लगाया है।”

ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान और सचिव दोनो सपा समर्थित नेता होने के चलते ग्रामीणों पर धौस जमाकर शौचालय का निर्माण कराये हैं।  जिसकी सूचना ग्रामीणों ने भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष बभनी को दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे, मण्डल अध्यक्ष ने गांव के कई घरों को प्राप्त शौचालयों का भी निरीक्षण किया जिसमें भारी गड़बड़ी पायी गई है।

“इस संबंध में जब ग्राम प्रधान इंद्रदेव यादव से बात करना चाहे लेकिन उनके सामने जब ग्रामीणों ने सचिव के साथ पोल खोलने लगे तो प्रधान जी आगबबूला होकर दुसरी ओर भाग गए।” 

प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में  बुधन, मनबसिया, गूड़वन्ति देवी, संगीता देवी, बिनोद,राजेश कुमार देहाती समेत कई लोग शामिल होकर नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close