February 6, 2025 7:38 AM

Menu

Corona Vaccine -: कोविड-19 टीकाकरण को लेकर उपजिलाधिकारी ने दुद्धी तहसील सभागार में दिया दिशानिर्देश।

  • उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने कोविड -19 टीकाकरण  हेतु निर्देशितअपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अनुपालन में तहसील सभागार में तैयारियों की समीक्षा की।
  • दुद्धी तहसील अंतर्गत Covid-19 वैक्सीन को लेकर बड़ी अपडेट। 

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी,सोनभद्र – तहसील अंतर्गत उप जिलाधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आगामी वैश्विक महामारी कोविड-19 टीकाकरण के संभावित उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के गाइड लाइन के अनुसार टीकाकरण हेतु पोर्टल पर लोगों का डाटा अपलोड करना, प्रशिक्षण, केयर वर्कर्स डाटा अपलोड करना, आदि कार्य को लेकर समीक्षा की गई।उक्त कार्य शासन के द्वारा पूर्ण कर ली गई है।

  • 3 चरणों में होगा टीकाकरण।

प्रथम चरण में सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण होगा, जिसमें ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि का टीकाकरण होगा।

द्वितीय चरण में अन्य विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स, पुलिस प्रशासनिक सेवा में कार्यरत केंद्रीय सुरक्षा बल, सशस्त्र बल, होमगार्ड , कारागार में तैनात जवान , आपदा प्रबंधन, नगर पंचायत ,नगर पालिका के प्रथम पंक्ति आदि सभी लोगों का टीकाकरण होगा।

तृतीय चरण में 50 वर्ष से ऊपर के वयोवृद्ध ब्लड प्रेशर ,शुगर, कैंसर,अस्थमा आदि गंभीर रूप से बीमारियों से ग्रसित का टीकाकरण होना सुनिश्चित किया गया है।

प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर लाभार्थियों की संख्या एवं स्थान की उपलब्धता के अनुसार एक से तीन सत्र आयोजित किए जाएंगे।

प्रत्येक सत्र के लिए तीन कमरों की आवश्यकता होगी। जिसमें प्रतीक्षालय ,टीकाकरण कक्ष , व निगरानी कक्ष के रूप में उपयोग किया जाएगा। प्रत्येक कक्ष में 2 सुरक्षाकर्मी (पुलिस व होमगार्ड) ,1जांचकर्ता ,1 वैक्सीनेटर,1 मोबिलाइजर की ड्यूटी रहेगी।

प्रत्येक टीकाकरण सत्र में लॉजिस्टिक, दो वैक्सीन कैरियर प्रत्येक में 4 कंडीशनिंग आइस पैक , लाभार्थियों की संख्या अनुसार वैक्सीन कैरियर में कॉविड वैक्सीन, पर्याप्त संख्या में एडी सीरीज, हब कटर , आदि व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

टीकाकरण से संबंधित 27 दिसंबर तक ही प्रशिक्षण संबंधित को करा दिया गया है। ब्लॉक टास्क फोर्स पर सप्ताह में एक बार मीटिंग कर स्थिति की समीक्षा का निर्देश दिया गया । खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार से अध्यापकों अभिभावकों बच्चों के बीच में जन जागरूकता चलाने एवं टीकाकरण में अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जाने के दायित्वों का निष्ठा पूर्वक लगन से कार्य वैश्विक महामारी के मद्देनजर करने हेतु निर्देशित किया गया।वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कोविड -19 के किए गए कार्य की प्रशंसा भी उप जिला अधिकारी रमेश कुमार ने की।

इस मौके पर म्योरपुर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक म्योरपुर डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक दुद्धी गिरधारी लाल, सहित मुख्य सेविका बभनी शकुंतला देवी , सीडीपीओ शैलेश राम दुद्धी , सीसीएच भरत लाल, बी पी एम ओ बभनी ओम प्रकाश बी पी एम ओ दुद्धी संदीप कुमार सिंह, आदि संबंधित शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग , व ब्लॉक से संबंधित कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

Video Report – :   Video report will be Available Soon.

उपजिलाधिकारी ने इस दौरान मुख्य रूप से कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सभी सजग रहकर कार्य करें, और राष्ट्र के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिम्मेदारी और निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करें किसी भी प्रकार की ड्यूटी में लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई कर्मचारी पर की जाएगी।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On