November 22, 2024 8:16 PM

Menu

Corona Vaccine Human Trial: देश में पहली बार पटना AIIMS में 30 साल के युवक को दिया गया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज।

सोनप्रभात- हेल्थ डेस्क

लेख – एस0के0गुप्त ‘प्रखर’

Corona Vaccine Human Trial: पटना एम्स में देश में पहली बार कोरोना से जारी जंग को जीतने के लिए पहला हथियार तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। देश में सबसे पहले पटना एम्स ने काेराेना वैक्सीन का एक 30 साल के युवक पर ट्रायल किया और आज छह लोगों पर इसका ट्रायल होगा, इसके लिए 18 लोगों का टेस्ट हो चुका है। अभी तक कोरोना वैक्सीन का ऐसा ट्रायल देश के किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है। इस तरह से पटना एम्स कोरोना से लड़ाई के लिए सबसे पहले सामने आया है।


पटना एम्स के एमएस डाॅक्टर सीएम सिंह ने कहा कि काेराेना की वैक्सीन हैदराबाद की भारत बायाेटेक कंपनी और आईसीएमआर ने बनाई है। इसी का पटना एम्स समेत देश के 12 संस्थानाें में ट्रायल हाेना है, जो सबसे पहले पटना एम्स में शुरू हो चुका है।
बुधवार को पटना एम्स में बनी एक्सपर्ट की टीम ने एक 30 साल के युवक पर वैक्सीन का ट्रायल किया। उसे हाफ एमएल डाेज दिया गया। डाेज देने के बाद करीब चार घंटे उसे आब्जर्वेशन में रखा फिर घर भेज दिया गया है। सात दिन के बाद फिर इसी शख्स काे बुलाया गया है। 14 दिन के बाद फिर उन्हें सेकंड डाेज दिया जाएगा। उसके बाद उसका परीक्षण किया जाएगा।

देश में सबसे पहले ट्रायल करने के बाद पटना एम्स की उत्साहित एक्सपर्ट की टीम गुरुवार काे छह और लाेगाें पर ट्रायल करने जा रही है। दरअसल साेमवार और मंगलवार काे कुल 18 लाेगाें का मेडिकल टेस्ट किया गया था। इन्हीं में से बुधवार काे एक पर ट्रायल हुआ और गुरुवार काे छह लोगों पर इसका ट्रायल हाेने वाला है। इस तरह से पटना एम्स में 50 लाेगाें पर कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल होगा।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On