February 6, 2025 12:33 AM

Menu

COVID- 19 सर्विसलांस टीम गठित- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी।

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में विदेशों, गैर प्रांतो, जनपदों से आने वाले प्रवासी और तिहाड़ी मजदूरों का ” कोरोना ” टेस्ट के लिए COVID – 19 सर्विसलांस टीम गठित किया गया।
  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर हुआ जांच टीम का गठन।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशिष गुप्ता
दुद्धी/सोनभद्र- सोनप्रभात
26.03.2020

दुद्धी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर COVID-19 सर्विलांस टीम आज गुरुवार से गठित कर दी गयी है।टीम बाहर से आने वाले लोगों का परीक्षण चिकित्साधीक्षक मनोज एक्का के नेतृत्व में काम कर रही है। जिसमें मरीज का पंजीकरण कर उपचार किया जा रहा । इसी क्रम में आज बाहर से आए कामगारों का बुखार ,खांसी , बदन दर्द की शिकायत पर कोलकाता से आए राजकुमार उम्र 23 वर्ष पुत्र माता शरण निवासी मझौली दुद्धी, सोनभद्र व मुंबई से आए अंबिका प्रसाद पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी ग्राम घोरपा विंढमगंज दुद्धी सोनभद्र , एवं सिकंदराबाद से आए सोनू  पुत्र गोपाल सिंह कुशवाहा का परीक्षण किया गया।जिन्हें परीक्षण कर आवश्यकता के अनुसार दवा देकर छोड़ दिया गया।टीम उनसे 14 दिन तक प्रतिदिन का फीडबैक लेती रहेगी।

दुद्धी सीएचसी पर गठित covid 19 की सर्विलांस टीम।

चिकित्साधिकारी श्री एक्का ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाहरी कामगारों के परीक्षण और काउन्सलिंग के लिए आर बी एस के दो टीम के क्षेत्रों में घर घर ऐसे मरीजों का परिक्षण कर रही है। टीम ए में डॉ दिलीप गुप्ता व डॉ गौरव सिंह दुद्धी ,टीम बी में डॉ संजय व डॉ सुरेश गुप्ता को विंढमगंज क्षेत्र में रखा गया है।जो बाहर से आये कामगारों की सूचना पर घर घर जाकर उन मजदूरों का कॉउंसलिंग कर उन्हें सोशल डिस्टेन्स व क्वार्टीनिन के बारे में बताया जा रहा है।जिनकी थोड़ी भी तबियत खराब है उनका परीक्षण covid 19 सर्विलांस टीम के द्वारा किया जा रहा है। टीम में दुद्धी सी एच सी के जयशंकर पाण्डेय,विष्णु कुमार तैनात है ।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On