बीजपुर(विनोद गुप्त)सोनप्रभात लाइव
थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गाँव पंचायत टोला राजो सेमरपुजवा निवासी 25 वर्षीय युवक जलेश गुर्जर पुत्र चंद्रकांत गुर्जर की अज्ञात कारणों से शनिवार को मौत हो गयी। युवक के मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया।बताया गया कि जलेश गुर्जर शक्तिनगर परियोजना में काम करने गया था वहीं पर वह रूम लेकर रह रहा था शनिवार को सुबह प्लांट में साइड पर ड्यूटी जाने के लिए तैयार हो रहा था कि अचानक तबियत बिगड़ गई और खाँसी के साथ मुंह से खून आने लगा। तत्काल साथियों ने आनन फानन में परियोजना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना घर वालो के पास फोन कर लोगों ने दिया तो मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं उसके मित्रों साथियों सहित गाँव मे मातम पसर गया।उधर हॉस्पिटल से मिली सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज दिया गया। युवक की मौत किन कारणों से कौन सी बीमारी में हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। उक्त घटित घटना की पुष्टि जरहा ग्राम प्रधान पति विनोद भारती ने पत्रकारों से किया।