सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से युवती ने ओबरा डैम के रेलवे ब्रिज से कूदकर किया आत्महत्या। युवती ने डैम में कूदने से पहले घर पर सूचना देकर जानकी दिया था। घर वालो के पहुंचने से पहले ही युवती ने डैम से कूदकर जान दे दिया। वही मौके पर पहुंच परिजनो ने युवती को डैम से बाहर निकाल कर ओबरा परियोजना अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जॉच में जुटी।- परिजनो के अनुसार मृतका रूचि उम्र 18 वर्ष पुत्री संतोष बाबू निवासी ओबरा गुरु द्वारा कालोनी में रह कर नीट की तैयारी कर रही थीं। रुचि के पिता ओबरा
प्राइमरी स्कूल में शिक्षक पद पर कार्यरत थे उनकी मौत 2022 में हार्ट अटैक से हो चुकी है परिवार किराए के मकान में गुरु द्वारा कालोनी में रह रहा है। युवती घर से कह कर गई मुझे कुछ सामान लेना है उसके बाद कुछ देर में फोन कर बताया की मै ओबरा डैम पर हूं । जब दोबारा फोन किया गया तो उसको फोन नही उठा जिसके बाद मृतिका के परिजन मौके पर पहुंचे तो शव उतराया देख होश उड़ गया। आनन फानन में परिजनो द्वारा युवती को डैम से बाहर निकाल कर बाइक से अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उपस्थित डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुंचे स्थानीय ओबरा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटे।