डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- मंगलवार दोपहर ढाई बजे के करीब कोन थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम पंचायत हर्रा के बाडर टोला निगाई नदी के पास अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, आसपास समेत राहगीरों की भिड़ इकठ्ठा हो गई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोन तरफ से आ रहे राहगीरों की नजर ग्राम पंचायत हर्रा के बाडर टोला निगाई नदी के पास
तेलगुडवा से कोन संपर्क मार्ग सड़क किनारे झाड़ियों में अज्ञात शव देख स्थानीय लोगों को बताया गया जिसके उपरांत यह मामला क्षेत्र में आग की तरह फैल गई देखते देखते लोगों की इकठ्ठा हो गए। स्थानीय से सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोन थाना पुलिस जांच करते हुए अग्रीम कार्यवाही में जुटी
वहीं सूचना पर मौजूद ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार समेत स्थानीय लोगों ने शव की शिनाख्त में जुटे हैं