सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसहा गांव में संदिग्ध हाल में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। बताया गया कि विमलेश ऊर्फ बंटी 24 पुत्र स्व. बबुन्दर निवासी देवरी निवासी बुधवार की सुबह घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं आया। इस बीच बुधवार की देर रात गांव के ही कुछ लोग उसे मृत हाल में ठेला से लाकर घर पहुंचा कर फरार हो गए। कुछ लोगों ने बताया कि उसे
देर शाम को प्राथमिक स्कूल कुसहा के पास देखा गया था। बताया जा रहा है कि युवक को अर्धनग्न हाल में उसे घर पर छोड़ा गया था । उसका मोबाईल व कपड़ा नहीं मिला। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर किया है। घटना की खबर लगते ही कोतवाल मनोज सिंह, नई बाजार चौकी इंचार्ज योगेंद्र पाण्डेय फोर्स के साथ पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी हासिल करते हुए शव को पीएम के लिए भेजवा दिया। पुलिस इस घटना को लेकर कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।