सोनप्रभात लाइव
घोरावल (सोनभद्र) : स्थानीय कोतवाली व उभ्भा चौकी क्षेत्र के उभ्भा गांव में एक मजदूर की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई है। घटना रविवार की भोर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उभ्भा में राजकीय आवासीय विद्यालय बन रहा है। जहां पर काम चल रहा है। वहां पर किसी एक मजदूर से दूसरे मजदूर की आपस में ठन गई थी। उस मजदूर ने घटना को अंजाम दे दिया। रविवार की सुबह घटना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची है। पुलिस क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार मौके पर पहुंचे।
जानकारी अनुसार बस्ती जिला के पपीला गांव के रहने वाले सुदामा 28 वर्ष की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बस्ती जिले से काफी मजदूर वहां पर आवासीय विद्यालय में काम करने के लिए आए हैं। जहां किसी बात को लेकर विवाद के चलते एक मजदूर ने दूसरे मजदूर की हत्या कर दी। गांव में ही एक कमरे में मृतक रहता था। उसके साथ बस्ती जिला के अन्य गांव का एक साथी भी रहता है। सभी से पूछताछ जारी है।