दुद्धी: क्षेत्र के कोरची गांव में शनिवार की देर रात एक पति अपनी पत्नी से किसी बात से नाराज होकर उसकी लाठियो से इस कदर पिटाई कर दी,कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के गांव पहुंचने के पूर्व आरोपी मौके से फरार हो गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार कनहर डूब क्षेत्र कोरची गांव के दियादामर टोला निवासी रामप्यारे भुइया व उसकी पत्नी लीलावती (45) के बीच रात भोजन के बाद किसी बात को लेकर शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई। बताया जाता है कि कुपित रामप्यारे ललिता के सिर पर ताबड़तोड़ लाठियों से प्रहार करना शुरू किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर अमवार चौकी इंचार्ज अर्धरात्रि में ही अपने मातहत पुलिसकर्मियों के साथ गांव पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। वही पुलिस को देख आरोपी फरार हो गया। रविवार को तड़के पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।