सोनप्रभात लाइव
सलखन। चोपन थाना क्षेत्र के पटवध ग्राम पंचायत में बृहस्पतिवार की सुबह अरहर के खेत में एक महिला का शव मिला। परिजनों के मुताबिक महिला चार दिन से अपने घर से लापता थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
क्षेत्र के पटवध ग्राम पंचायत के गुरीहवाँ टोला की रहने वाली उर्मिला देवी (45) पत्नी रामविलास चेरो लंबे समय से अपने मायके में ही रहती थी। इस बीच चार दिनों पूर्व वह घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। घर वालों ने महिला की खोजबीन किए, मगर कहीं पता नहीं चला
इस बीच उर्मिला के घर से कुछ दूर स्थित अरहर के खेत से बृहस्पतिवार को ग्रामीणों को बदबू महसूस हुई। गांव वालों और परिजनों ने मौके पर पहुंचे तो खेत में उक्त महिला का शव पड़ा मिला। शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लोढ़ी भेज दिया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।