सोनप्रभात प्रभात लाइव
सोनभद्र-म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचाय आरंगपानी में सोमवार को मक्के के खेत से भुट्टा तोड़ने गई महिला को किसी ज़हरीले जंतु ने डंस लिया। इससे अधेड़ महिला घर लौटने पर अचेत हो गईष परिजन उसे देर शाम म्योरपुर सीएचसी ले गए। चिकित्सा अधीक्षक डा. राजन सिंह ने महिला को मृत घ कर दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। सोमवार की शाम आरंगपाना गांव निवासी 55 वर्षीय सुकवारों पत्नी हरिकिशुन खरवार सोमवार की शाम मक्का के खेत से भुट्टा तोड़ने गई थी। इसी बीच खेत में किसी ज़हरीले जंतु ने उसके पैर में काट लिया। इससे महिला खेत में ही बेहोश हो गई। काफी देर बाद महिला के परिजन उसे ढूंढ हुए खेत पर पहुंचे तब इसकी जानकारी हुई। परिजन उसे घर ले आए और एम्बुलेंस से म्योरपुर सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सक डा राजन सिंह ने महिला को मृत घोषित कर दिए। चिकित्सक की मेमो पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया