सोनभद्र/वेद व्यास मौर्या/सोनप्रभात
सोनभद्र:-राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में होली के दिन चंडी तिराहे के पास हुए मारपीट के मामले में घायल कृष केशरी आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। लगातार दो घटनाओं के बाद जनपद की कानून व्यवस्था पूरी तरह से सवालों के घेरे में है।बताते चलें कि होली के दिन चंडी तिराहा के समीप कुछ मनबढ़ों ने किशोर कृष केशरी पुत्र संतोष की जमकर पिटाई कर दी थी जिसमें कृष के सिर व आंख में गंभीर चोटें आई थी। जिसके बाद आरोपियों ने उसे सड़क किनारे बेहोश अवस्था में छोड़कर फरार हो गए थे। परिजनों द्वारा घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी गभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया था। वाराणसी में कृष को वेंटिलेटर पर रखा गया था और रविवार देर शाम डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी भेजवा दिया है और परिजनों द्वारा सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद रॉबर्ट्सगंज लाये जाने की संभावना है। घटना के बाद जहाँ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,
इस मामले में परिजनों की तहरीर पर आरोपी राहुल मिश्रा, विकास चौबे, अंकित शर्मा, अनूप चौबे, विकास सिंह पटेल,महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अंकल और बृजेश कुमार उर्फ बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह ने लापरवाही बरतने वाले एक पुलिस व होमगार्ड को निलंबित कर दिया था लेकिन जिस तरह से राबर्ट्सगंज शहर में यह घटना घटी इससे साफ है कि मनबढ़ों के भीतर का डर का भय खत्म हो गया है।