चूर्क/संजय सिंह/सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र। एक व्यक्ति की हुई हत्या।
हत्या के बाद इलाके में मची सनसनी।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर जुटी भारी भीड़।
मृतक की लोगों द्वारा की गई शिनाख्त।
मृतक का नाम रामराज उम्र 48 वर्ष।
सूचना पाकर मौकेपर पहुंची पुलिस।
घटना स्थल पर कोतवाल, व क्षेत्राधिकारी मौजूद।
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
सोनभद्र सदर कोतवाली क्षेत्र के चूर्क सहिजन खुर्द का है मामला।