January 12, 2025 12:59 PM

Menu

डाला : मिलीभगत से संचालित हो रहा अवैध खनन, निरीक्षण के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

Sonbhadra News/Report : Anil Kumar Agrahari

डाला, सोनभद्र। स्थानीय बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के डाला बारी में स्थित महादेव इंटरप्राइजेज की खदान में विभागीय मिलीभगत से अवैध खनन बड़े पैमाने पर जारी है। खनन पर धारा 22 लागू होने के बावजूद खननकर्ता भारी ब्लास्टिंग और मशीनों का उपयोग कर अवैध तरीके से खनन कर रहे हैं। देर शाम तक सैकड़ों टिपरों के माध्यम से हजारों टन बोल्डर का परिवहन धड़ल्ले से जारी रहता है, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। 

सूत्रों के अनुसार खननकर्ता मानकों की अनदेखी कर खदान में मनमाने तरीके से खनन कर रहे हैं। प्रशासन पर आरोप है कि शिकायतों के बावजूद केवल खानापूर्ति की जाती है, जबकि अवैध गतिविधियां जारी रहती हैं। नियमों के अनुसार खदानों में दो से तीन फीट गहरी खुदाई और ओवरबर्डन हटाने के लिए तय प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए, लेकिन यहां धड़ल्ले से पोकलेन मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। 

इसके अलावा खनन नियमावली के मुताबिक अंधेरा होने के बाद खदान में किसी भी प्रकार की गतिविधि प्रतिबंधित है, फिर भी रात में अवैध खनन जारी रहता है। सवाल उठता है कि धारा 22 लागू होने के बाद भी महादेव इंटरप्राइजेज किसके संरक्षण में खनन कर रहा है। यह गंभीर जांच का विषय है। 

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ओबरा के एसडीएम, तहसीलदार, बिल्ली मारकुंडी के लेखपाल और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। हालांकि, निरीक्षण के दौरान भी वहां कई पोकलेन मशीनें और दर्जनों टिपर सक्रिय पाए गए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की मिलीभगत से न केवल राजस्व को नुकसान हो रहा है, बल्कि शासन-प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही है। 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On