gtag('config', 'UA-178504858-1'); राजस्व निरीक्षक से मारपीट व गाली गलौज करने के आरोप में मामला दर्ज। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

राजस्व निरीक्षक से मारपीट व गाली गलौज करने के आरोप में मामला दर्ज।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी-सोनभद्र

  • उत्तर प्रदेश सरकार /भारत सरकार के संयुक्त सचल एम्बुलेंस के संविदा चिकित्सक पर घटना का आरोप।
  • पहले भी जमीन सम्बन्धी परिवारिक विवाद में राजस्व निरीक्षक पर दबाव का किया जा चुका है प्रयास।

घटने के  प्रत्यक्षदर्शी रहे का बयान वीडियो

दुद्धी, सोनभद्र – कोतवाली पुलिस दुद्धी ने बृहस्पतिवार को विंढमगंज क्षेत्र के कानूनगो से मारपीट व गाली गलौज करने के मामले में भारत व राज्य सरकार संयुक्त सचल एम्बुलेंस के संविदा चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि विंढमगंज क्षेत्र के कानूनगो रमेश चंद्र पुत्र राम चरण निवासी कस्बा कुलपहाड़ मोहल्ला गोविंद नगर थाना-कुलपहाड़ जनपद- महोबा, दुद्धी तहसील में विगत 2 वर्षों से कार्यरत हैं, जो अपने किराए के आवास रामनगर वार्ड न 10 कस्बा दुद्धी में पूर्वाहन साढ़े ग्यारह बजे सरकारी कार्य संपादित कर रहे थे। कि अचानक एक व्यक्ति धमक कर गाली गलौज और मार पीट करने लगा। इस पर पीड़ित कानूनगो द्वारा उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया।

 

जिस पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस में डॉ0 विनय कुमार श्रीवास्तव पुत्र शंभू नाथ श्रीवास्तव निवासी फुलवार थाना -विंढमगंज के विरुद्ध धारा-186, 353,332,337 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है ।

 

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close