gtag('config', 'UA-178504858-1'); बीजपुर : 25 सितंबर को चलेगा बुलडोजर, वन विभाग ने चस्पा किया नोटिस तो मची खलबली। - सोन प्रभात लाइव
अन्यआस-पासप्रकृति एवं संरक्षणमुख्य समाचार

बीजपुर : 25 सितंबर को चलेगा बुलडोजर, वन विभाग ने चस्पा किया नोटिस तो मची खलबली।

बीजपुर – सोनभद्र / विनोद गुप्त/ सोन प्रभात

बीजपुर। बाजार के उत्तर पटरी सहित चिन्हित वन भूमि में अवैध रूप से किए गए निर्माण पर बुलडोजर चलाने के लिए वन महकमा आगामी 25 सितंबर की तिथि मुकर्रर कर दी है।

अवैध निर्माण को लेकर वन महकमा सख्त

अवैध निर्माण वाले जगहों पर 23 सितंबर तक खाली करने की नोटिस चस्पा होते ही बाजार में हड़कम्प मचा हुआ है। इस बाबत डिप्टी रेंजर रामसुख सिंह और वन दरोगा शिवमंगल ने बताया कि उत्तर पटरी पर वन भूमि में अवैध निर्माण को तीन चरण में खाली कराने की योजना है।


वन विभाग तीन चरणों में खाली कराएगी जमीन

नोटिस चस्पा करते वनकर्मी: सोन प्रभात

डिप्टी रेंजर ने बताया कि पहले चरण में उनको खाली कराया जाएगा जिसके पास कोई दस्तावेज नही है। वहीं दूसरे चरण में उनका नम्बर है जिनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। तो तीसरे चरण में वे लोग भी शामिल है जो लोग रजिस्ट्री दस्तावेज के अनुसार क्षेत्रफल से अधिक पीछे बढ़ कर जंगल मे कब्जा किए हुए हैं। बताया गया कि जंगल विभाग के गाटा संख्या 1604, 1579 ,1599 पर अवैध तरीके से बसे सैकड़ों लोगों पर जिला प्रशासन की अनुमति से बुलडोजर चलाने की यह कार्रवाई की जाएगी। बाजार के उत्तर पटरी पर वर्षो से आबाद सैकड़ों व्यवसाइयों में वन विभाग द्वारा चस्पा नोटिस को पढ़कर खलबली मची हुई है। लोग एक दूसरे से कानाफूसी कर हाल जानने में लगे हैं। बताते चले कि यह दूसरी बार वन विभाग बाजार में नोटिस चस्पा किया है। इसके पहले एक बार लगभग छः महीने पहले खाली करने की नोटिस दी गयी थी लेकिन संसाधन और फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के अभाव में डोजरिंग की कार्रवाई स्थगित कर दी गयी थी।आज नोटिस चस्पा करने में फारेस्ट गार्ड जगरनाथ, नारेंद्र कुमार, देवकुमार,परवेज अहमद शामिल थे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close