gtag('config', 'UA-178504858-1'); जहरीले जन्तुओ के निकलने से ग्रामीणों में भय - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जहरीले जन्तुओ के निकलने से ग्रामीणों में भय

रात में बार बार लाईट कटने से जहरीले जन्तुओ के चपेट में आने का खतरा बढ़ा

मिट्टी तेल न मिलने से अंधेरे में भगवान भरोसे रात बिताने को मजबूर ग्रामीण

म्योरपुर/पंकज सिंह


म्योरपुर स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों में बरसात के दिनों में जहरीले जंतुओं का खतरा बढ़ जाता है आलम यह है कि प्रतिदिन शाम से लेकर रात तक आठ से दस बार लाइट का आना-जाना लगे रहने के कारण जहरीली जंतुओं के संपर्क में आने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है म्योरपुर निवासी आलोक अग्रहरी एवं प्रकाश अग्रहरि ने बताया कि आज हमारे दुकान के पास एक जहरीला जंतु आ गया था संयोग अच्छा था कि जहरीले जंतु पर नजर पड़ गया नहीं तो कोई बड़ा खतरा हो

सकता था हम लोगो ने बड़ी मसक्कत कर उसे पकड़ जंगल मे ले जा सुरक्षित छोड़ दिया ग्रामीणों का कहना है कि सरकार मिट्टी का तेल एकदम बंद कर दी है मिट्टी तेल बंद करने के एवज में हमें भरपूर बिजली खास कर के शाम व रात में मिलना चाहिए लेकिन बरसात के दिनों में बिजली हमें सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है ग्रामीणों की माने तो शाम से लेकर रात तक करीब 8 से 10 बार लाइट ट्रिप कर जाती है जहरीले जंतुओं के संपर्क में आने का खतरा बढ़ जाता है ग्रामीणों ने एसडीओ म्योरपुर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए शाम से लेकर रात तक सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति बाहाल कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close