August 4, 2025 3:06 PM

Menu

Duddhi : नाग पंचमी के पावन पर्व पर रामलीला खेल मैदान पर भव्य दंगल में पहुँचे पहलवान.

  • बजरंगी झंडा के तले हुआ रोचक दंगल.

दुद्धी- सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ Sonprabhat News 

दुद्धी सोनभद्र रामलीला खेल मैदान पर नाग पंचमी के पावन पर्व पर भव्य दंगल का आयोजन जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी के तत्वाधान में लगभग 55 वर्षो से अविरल परंपरा का निर्वाह करते हुए बहूचर्चित नाग पंचमी पर जबरदस्त दंगल का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता व विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति /जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्रवण सिंह गौंड ने कार्यक्रम के आयोजन के मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया साथ ही विजेता पहलवानों को नगद राशि आदि द्वारा पुरस्कृत किया। जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन रहें।

नगर अध्यक्ष द्वारा दंगल में सम्मिलित विजेता विभिन्न पहलवानों कों 2100, 1100, 1500 ,500, 100 रूपये देकर उत्साह वर्धन पहलवानों का किया। एक रेणुकूट के पहलवान पर 7100 का इनाम रखा गया परंतु कोई पहलवान लड़ने कों तैयार नहीं हुआ। विभिन्न क्षेत्रों सनावल छत्तीसगढ़,रेनुकूट, भिसूर, सुंदरी, डुमरडीहा , पिपरी, शक्तिनगर,वाराणसी, बलिया,गाजीपुर, आजमगढ़ वाराणसी आदि ने हैरतअंगेज कुश्ती का प्रदर्शन किया। दंगल का प्रारंभ प्राचीन हनुमान मंदिर से जय बजरंग अखाड़ा समिति के नेतृत्व में ढोल नगाड़ा के साथ विधि विधान से हनुमान जी की पूजन उपरांत युवाओं व बच्चों की कुस्ती होती है तत्पश्चात ढोल नगाड़े के साथ मुख्य मार्ग से होते हुए बजरंगी झंडा लेकर रामलीला खेल मैदान पर दोपहर में आयोजन दंगल का हुआ। दुद्धी के आसपास के क्षेत्र में भी नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा व परंपरागत कुश्ती दंगल का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में किया गया।

रामलीला खेल मैदान दुद्धी पर आयोजित दंगल में संरक्षक जय बजरंग अखाड़ा समिति रामलोचन तिवारी, देवनारायण जायसवाल,मनोज सिंह बबलू पूर्व नगर अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि,कन्हैया लाल अग्रहरि, व भोलानाथ आढ़ती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संचालक अमर नाथ जी, जेबीएस अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल, महामंत्री दीपक शाह, कोषाध्यक्ष कृपाशंकर उर्फ गुड्डू आदि रहें। पहलवान के बीच कुश्ती निर्णायक की भूमिका संरक्षक धीरेंद्र सिंह, राकेश कुमार जायसवाल व पवन सिंह जबकि कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल जौहरी एडवोकेट द्वारा किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On