दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। टाउन क्लब मैदान पर 24 अक्टूबर को होने वाले दशहरे के तैयारी तेज हो गया है वही तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विजयादशमी के दिन मंगलवार को शाम करीब 4:00 बजे राम और रावण के बीच युद्ध होगा। युद्ध का नजारा देखने के लिए नगर और आसपास के हजारों लोगों का भीड़ टाउन क्लब मैदान पर एकत्र होता है। इस मैदान पर मेले का भी आयोजन किया जाता है जो देर शाम तक मेले का नजारा देखने योग्य होता है। सूर्यास्त के समय रावण के पुतले में भगवान श्री राम के द्वारा तीर मारा जाता है और दशानंद का अंत हो जाता है। वही कलाकारों के द्वारा रावण के पुतला बनाए जाने की तैयारी को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है ऐसा माना जा रहा है कि देर रात तक रावण का पुतला बनाकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। इस बार रावण का पुतला स्थानीय कलाकार के द्वारा 55 फीट का बनाया जा रहा है इसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। राम रावण युद्ध के बाद रावण के पुतले में सूर्यास्त के बाद अग्निबाण से आग लगती है और रावण पर जलने लगता है। देवी प्रतिमाओं की मौजूदगी होती है। असत्य पर सत्य का विजय प्राप्त होने पर एक दूसरे को द्वारा शुभकामनाएं और बधाई देते हैं। वहीं मंगलवार की देर शाम को देवी प्रतिमाओं का बाजे गाजे के साथ देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। आज नवमी के दिन भी देवी दरबारों में मां की आराधना पूजन किया गया और प्रसाद चढ़ाया गया देर शाम को मंदिरों में और दुर्गा पूजा पंडालो में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन पूजन के लिए लंबी कतारे देर रात तक लग रहा। पूजा पंडालो में सुरक्षा का भी व्यापक व्यवस्था किया गया था उधर पुलिस टीम भी भ्रमण के दौरान पूजा स्थलों पर नजर बनाए हुए था।