January 16, 2025 12:30 AM

Menu

दुद्धी : कनहर नदी में अवैध खनन का खेल जारी, प्रशासन पर उठे सवाल

दुद्धी : रात के अंधेरे में माफियाओं का कब्ज़ा, ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया प्रशासनिक अधिकारियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती।

Sonbhadra News/ Report: जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के पकरी गांव से होकर बहने वाली कनहर नदी में अवैध रेत खनन धड़ल्ले से जारी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टर नदी में उतरते हैं और बालू निकालकर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। वन विभाग और पुलिस को इस अवैध गतिविधि की जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा छाया हुआ है।

रातभर ट्रैक्टरों की आवाज से ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों ने बताया कि हर रात ट्रैक्टरों की आवाज और गतिविधियों से गांव के लोगों का सुकून छिन गया है। बच्चों और बुजुर्गों की नींद प्रभावित हो रही है। नाम न छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने कहा, “रातभर ट्रैक्टर नदी से बालू खनन और ढुलाई में लगे रहते हैं। खनन माफियाओं के डर से लोग खुलकर शिकायत करने से भी हिचकते हैं।”

संगठित तरीके से हो रहा खनन

खनन माफिया संगठित रूप से इस अवैध गतिविधि को अंजाम दे रहे हैं। नदी किनारे मजदूरों की टीम पहले से तैनात रहती है। बालू को नदी से निकालकर ट्रैक्टरों के माध्यम से एक निर्धारित स्थान पर जमा किया जाता है। इसके बाद इसे टीपर ट्रकों से ऊंचे दामों पर बेचा जाता है।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन होने के बावजूद प्रशासन की निष्क्रियता सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया प्रशासनिक अधिकारियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती।

पर्यावरण और समाज को खतरा

ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस पर लगाम नहीं लगाई गई, तो पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ने के साथ ही समाज पर भी इसके गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिलेंगे।

स्थानीय प्रशासन की भूमिका संदिग्ध

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की चुप्पी पूरे मामले को संदिग्ध बनाती है। विंढमगंज थाना क्षेत्र के आसपास कई गांवों में लंबे समय से अवैध खनन जारी है, जिससे स्थानीय निवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

समाधान की आवश्यकता

ग्रामीणों ने मांग की है कि जिला प्रशासन और पुलिस अविलंब इस समस्या का समाधान करें। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On