Duddhi News : मन, वचन और कर्म से 5 वर्षों तक जनता की सेवा कर दिल जीता — पूर्व विधायक हरिराम चेरो, फाइनल मुकाबले में दुद्धी की रोमांचक जीत.

दुद्धी, सोनभद्र |  जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी (ब्यूरो चीफ) Duddhi News

दुद्धी नगर में आयोजित 39वें टाउन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह अत्यंत भव्य एवं ऐतिहासिक रहा। इस अवसर पर पूर्व लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खेल, संस्कृति और जनसेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला।समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि “दुद्धी केवल एक नगर नहीं, बल्कि धर्म, संस्कृति और परंपराओं की पावन नगरी है।” उन्होंने जनश्रुतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्वजों के अनुसार कभी यहां दूध की नदियां बहती थीं, इसी कारण इस क्षेत्र का नाम दुद्धी पड़ा।उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत नन्हकू बाबा, डिहवार बाबा, आदिशक्ति मां काली शक्तिपीठ, संकट मोचन हनुमान जी की वंदना एवं वंदे मातरम् और भारत माता की जय के जयघोष के साथ की।

कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं

पूर्व विधायक ने कहा कि अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने कभी किसी पर फर्जी मुकदमा नहीं कराया, बल्कि सबका सम्मान, सबका साथ और सबका विकास की भावना से कार्य किया। उन्होंने बताया कि:

  • दुद्धी खेल मैदान सहित विभिन्न स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगवाई गई

  • दुद्धी ब्लड बैंक की स्थापना कर क्षेत्र को बड़ी सुविधा दी गई

  • क्षेत्र की सड़कें लाइफ लाइन के रूप में विकसित की गईं

  • मुख्यमंत्री राहत कोष से करोड़ों रुपये असहाय, गरीब, लाचार मरीजों के इलाज हेतु दिलाए गए

  • कलमकारों, पत्रकारों एवं आम जनमानस का सदैव सम्मान किया गया

गंदी राजनीति पर तीखा प्रहार

पूर्व विधायक ने भावुक होते हुए कहा कि स्वर्गीय विजय सिंह गौंड द्वारा उन पर और उनके बुजुर्ग पिता पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए, यहां तक कि उनके पिता को जेल भेजा गया। उन्होंने इसे गंदी राजनीति बताते हुए कहा कि “राजनीति में भी मर्यादा होनी चाहिए।”

उन्होंने कहा,

“हर इंसान को एक दिन इस दुनिया से जाना है, लेकिन उसके कर्म ही उसकी असली पहचान होते हैं। ऐसी पहचान बनाइए जिससे समाज कुछ सीखे।”

खेल और खिलाड़ियों को मिला ऐतिहासिक सम्मान

खेल प्रेम को बढ़ावा देते हुए पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने घोषणा की कि:

  • प्रत्येक छक्के पर ₹1100 का पुरस्कार

  • तीन छक्के लगाने पर ₹51,000 का विशेष पुरस्कार

इस ऐतिहासिक घोषणा से खिलाड़ी और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सूत्रों के अनुसार, पूर्व विधायक ने लगभग एक लाख रुपये क्रिकेट और खिलाड़ियों के सम्मान में खर्च कर खेल भावना को प्रोत्साहित किया।

फाइनल मुकाबले में दुद्धी की रोमांचक जीत


39वें टाउन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी ने भभुआ को तीन विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। श्रीरामलीला खेल मैदान पर खेले गए फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भभुआ की टीम ने 18 ओवर में 168 रन बनाए। जवाब में दुद्धी की टीम ने 19.2 ओवर में 171 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। दुद्धी की ओर से रजतराज और सृजन ने महत्वपूर्ण 38-38 रनों की पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में ओंकार शुक्ला ने 5 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए ओंकार शुक्ला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्हें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो के कर कमलों द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता दुद्धी टीम को ₹51,000 नकद, जबकि उपविजेता भभुआ टीम को ₹31,000 नकद व अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने रखी विकास योजनाएं

नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने अपने संबोधन में बताया कि:

  • खेल मैदान का सौंदर्यीकरण

  • 44 करोड़ की लागत से हर घर नल योजना

  • लौआ नदी पर चेक डैम निर्माण

  • महुआरिया पोखरा और बढ़नी नाला तालाब का सौंदर्यीकरण

  • विभिन्न सड़कों का निर्माण

इन योजनाओं को उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ स्वीकार किया।

अन्य वक्ताओं ने की सराहना

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने पूर्व विधायक के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए आयोजन मंडल को बधाई दी।

कार्यक्रम में दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट, सिविल बार अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, अध्यापक देवेंद्र प्रताप, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, मनोज मिश्रा एडवोकेट, स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, मनीष जायसवाल, पियूष कसेरा, सत्यम कश्यप, राजपाल कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील कुमार जायसवाल, सुमित सोनी, सलीम खान एवं इरफान खान द्वारा किया गया।

आयोजकों को धन्यवाद

पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने शानदार आयोजन के लिए आयोजन समिति अध्यक्ष सुमित सोनी एवं महामंत्री रजत राज सहित पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On