November 22, 2024 7:18 PM

Menu

लाल फीता बांध, न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/नितीश जायसवाल
(सोनप्रभात)

दुद्धी – सिविल बार एसोसिएशन व दुद्धी बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद दिनांक 22 फरवरी 2020 को हुए अधिवक्ता सम्मेलन में पारित प्रस्ताव के समर्थन में आज दिनांक 16 मार्च 2020 को बाजू में लाल फीता बांधकर न्यायिक कार्य से विरत रहे । उप जिलाधिकारी महोदय दुद्धी को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा गया । ज्ञात हो कि अधिवक्ताओं के हित के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं जिसमें सरकार द्वारा धन अवमुक्त किया जाता था। परंतु पिछले 5 वर्षों से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से सरकार द्वारा कोई धन उपलब्ध नहीं कराया गया। जिससे कल्याणकारी योजनाओं को चलाना मुश्किल हो गया। ज्ञात हो कि पूर्व में प्रतिवर्ष ₹4000000 (चालीस करोड़ रुपये) मिलता था । साथ ही सी ओ पी (सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस) के आधार पर ही अदालत में वकालत की मान्यता थी।जो अब जिला न्यायालय अलग से प्रमाण पत्र जारी कर रही है ,जिसका विरोध किया जा रहा है ।आगामी 16 मार्च को व 23 मार्च को तहसील मुख्यालय, जिला मुख्यालय तथा 15 अप्रैल को लखनऊ में मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर किया जाएगा ।इस मौके पर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी एडवोकेट दूधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, साथ में दिनेश कुमार अग्रहरि, प्रभु सिंह कुशवाहा, अरुणोदय जोहरी कुलभूषण पांडे नंदलाल एडवोकेट, रामपाल जोहरी राकेश कुमार श्रीवास्तव, कृपा शंकर कुशवाहा सत्यनारायण यादव ,दिनेश कुमार गुप्ता जीवन राम चंद्रवंशी, सन्नो बानो एडवोकेट, अजय रत्न केंद्र जयसवाल, आशीष कुमार गुप्ता, आदि लोग रहे।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On