July 2, 2025 1:06 AM

Menu

Dudhi News : बीआरडी राजकीय महाविद्यालय में 50वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का भव्य आयोजन

Dudhi News : मुख्य अतिथि प्रो. प्रमोद कुमार ने किया उद्घाटन | खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया जबरदस्त जोश | विजेताओं को किया गया सम्मानित | महाविद्यालय प्रांगण में उमड़ा खेल प्रेमियों का उत्साह

Dudhi News | Sonbhadra News | Jitendra Kumar Chandravanshi

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय बीआरडी राजकीय महाविद्यालय में रविवार को सत्र 2024-25 के 50वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. प्रमोद कुमार (प्राचार्य, राजकीय पीजी कॉलेज, ओबरा सोनभद्र) द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की भव्य शुरुआत

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने पूरे वातावरण में उल्लास और ऊर्जा का संचार किया।

मुख्य अतिथि प्रो. प्रमोद कुमार ने मशाल जलाकर खेल-कूद प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की।

खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों का शानदार प्रदर्शन

  1.  छात्रा वर्ग:
  • 100 मीटर दौड़ – खुशी (प्रथम), अंशु (द्वितीय), दिव्यांका (तृतीय)
  • 200 मीटर दौड़ – इंदु (प्रथम), खुशी (द्वितीय), सिम्मी (तृतीय)

2. छात्र वर्ग:

  • 100 मीटर दौड़ – मोहित (प्रथम), रामबली (द्वितीय), मन्नू (तृतीय)
  • 200 मीटर दौड़ – मोहित (प्रथम), मंदीप (द्वितीय), अमन (तृतीय)
  • हैमर प्रक्षेप – शिवराज (प्रथम), रोहित (द्वितीय), पुष्कर (तृतीय)

सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति

समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राम सेवक सिंह यादव ने की। इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे—

  • दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव (एडवोकेट)
  • पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी
  • कुलभूषण पाण्डेय

महाविद्यालय के शिक्षकों का योगदान

इस आयोजन में क्रीड़ा प्रभारी डॉ. राजेश भारती सहित महाविद्यालय के कई शिक्षकगण उपस्थित रहे—

  • डॉ. मिथिलेश कुमार गौतम
  • डॉ. अजय कुमार
  • डॉ. राकेश कन्नौजिया
  • डॉ. विवेकानंद
  • डॉ. राजेश कुमार यादव
  • डॉ. बृजेश कुमार यादव
  • डॉ. दिनेशचंद शर्मा
  • डॉ. प्रियंका जायसवाल

प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम का संचालन डॉ. मिथिलेश गौतम ने किया। समापन समारोह में विजयी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस वार्षिक क्रीड़ा समारोह ने न केवल छात्रों में खेलकूद के प्रति रुचि को बढ़ावा दिया बल्कि खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक सोच को भी विकसित किया। इस आयोजन से आने वाले वर्षों में और अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के उभरने की उम्मीद की जा रही है।

Read Also – शिव गुरु महोत्सव में बरखा दीदी का संदेश – मनुष्य की प्रवृत्ति देवत्व और विश्व कल्याण की हो तभी जीवन सार्थक
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On