म्योरपुर रोड रेलवे स्टेशन में ओवरब्रिज एवं सीड़ी न बनने से हो सकती है ट्रेन दुर्घटना.

  • बीते दिनो मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन मे कालका मेल ट्रेन से हुआ हादसा,बावजूद इसके नही जागा रेल प्रशासन
  • दूसरा काल हो सकता है म्योरपुर रोड रेलवे-स्टेशन मे

म्योरपुर (सोनभद्र) Prashant Dubey – Sonprabhat News 

विकासखंड म्योरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रनटोला के म्योरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज एवं सीड़ी न बनने से आए दिन स्थानीयग्रामीणो एवं राहगीरो को हो रही बहुत ज्यादा समस्या।रोजमर्रा की तरह ग्राम पंचायत रनटोला के छोटे बच्चे जो स्कूल प्रतिदिन गांव के एक छोर से दूसरे छोर पर जहां पर स्कूल का भवन है वहा पर पढ़ने वह छोटे बच्चे रेलवे ओवरब्रिज व सीढ़ी न बनने के कारण इस रेलवे लाइन से होकर गुजरते है।ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि गांव के लोगो को आश्रम मोड़ की तरफ जाने के लिए इस पार के लोगो को स्टेशन को पार करके जाना पड़ता है उसी तरह रनटोला- दुद्धी मार्ग की तरफ जिनका निवास गांव के दूसरे छोर की तरफ है उनको जाने के लिए भी इसी रेलवे लाइन की ओर गुजरना होता है जो कि एक एक कठिन समस्या बनी रहती है कि हो न हो कभी भी ट्रेन न आ जाए और हम लोगो को जल्दबाजी मे रेलवे लाइन पार करनी पड़े।

जिससे कभी भी बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है।बीते दिनो जहां मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर कालका मेल ट्रेन के चपेट मे आने से कुछ लोगो की कुछ लोगो की मौत हो गई थी।लोग रेलवे लाइन की तरफ से पार हो रहे थे कि जैसे ही ट्रेन के संपर्क मे आए तो यह हादसा हो गया।इसी सबको को देखते हुए अभिभावक एवं ग्रामीण आंनदेव,रामानंद,सुनील,राधे यादव,रामजनम,बबई,तेजबलि,रामचन्द्र,हरिनाथ,छोटु दुबे,दीनानाथ,हीरालाल,सोनु बदिया आदि ग्रामीणो ने रेलवे विभाग से जल्द ही ओवरब्रिज एवं उसकी सीढ़ी निर्माण कराए जाने की मांग की है ताकि समय रहते कई मानव जीवन की जिंदगी बच सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On