- महाकुंभ से वापस छत्तीसगढ़ जा रही थी वाहन
Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agarhari
चोपन, सोनभद्र। शुक्रवार को चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर स्थित सोन 64 ढाबा के पास *वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग* पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। करीब 11:50 बजे रावटसगंज से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा एक वाहन (सीजी 29 एएच 1083) अनियंत्रित होकर सड़क के बाईं ओर खड़ी एक मोटरसाइकिल से टकरा गया और पलट गया।

हादसे में चालक की मौत, कई घायल
इस दुर्घटना में वाहन चालक रोहित साहू (25 वर्ष), पुत्र अवधेश साहू, निवासी कृष्णापुर, थाना सूरजपुर, जनपद रामानुज नगर, छत्तीसगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, वाहन में सवार अन्य यात्री और मोटरसाइकिल चालक सहित कुल 8 लोग घायल हो गए।
घायलों की पहचान
घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन भेजा गया। घायलों की पहचान निम्नलिखित रूप से हुई:
1. मुन्ना साहू (55 वर्ष) – पुत्र मानिकचंद, निवासी कल्याणपुर, थाना सूरजपुर, जनपद रामानुज नगर, छत्तीसगढ़
2. ईश्वर साहू (50 वर्ष) – पुत्र सूरजमन साहू, निवासी उपरोक्त
3. मीरा साहू (32 वर्ष) – पत्नी स्वर्गीय रामप्रकाश साहू, निवासी उपरोक्त
4. प्राची साहू (16 वर्ष) – पुत्री स्वर्गीय रामप्रकाश साहू, निवासी उपरोक्त
5. आदर्श कुमार साहू (14 वर्ष) – पुत्र स्वर्गीय रामप्रकाश साहू, निवासी उपरोक्त
6. उर्मिला साहू (40 वर्ष) – पत्नी ईश्वर साहू, निवासी उपरोक्त
7. राहुल कुमार यादव (25 वर्ष) – मोटरसाइकिल चालक, पुत्र अज्ञात
8. कुलदीप उर्फ लंगड़ा (42 वर्ष) – सफाई कर्मी, पुत्र स्वर्गीय रामजी, निवासी रेलवे कॉलोनी, चोपन
गंभीर रूप से घायलों को किया गया रेफर
मोटरसाइकिल चालक राहुल कुमार यादवऔर सफाई कर्मी *कुलदीप उर्फ लंगड़ा की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें *सदर अस्पताल, लोढ़ी रेफर किया गया।
पुलिस ने संभाली स्थिति
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचीऔर घायलों को अस्पताल भिजवाया। क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। कानून व्यवस्था बनी हुई है और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन से की गई अपील
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और वाहनों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा तेज गति, लापरवाही या तकनीकी खराबी के कारण हुआ।
रिपोर्ट: सोन प्रभात लाइव न्यूज़

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

