सोन प्रभात न्यूज डेस्क / (IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment)
IDBI बैंक ने जूनियर सहायक मैनेजर पद के लिए भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है, जिसमे किसी भी विषय के ग्रेजुएट अभ्यर्थी जिनकी उम्र 20 से 25 साल है वो इस फॉर्म को भर सकते हैं। उम्र की सीमा 31 अगस्त 2023 तक की मान्य होगी। इस लेख में हम आपको इस भर्ती के बारे में पूरा जानकारी देने वाले है।
कैसे भरे फॉर्म, कब तक है अंतिम तिथि?
जो भी 20 से 25 साल के उम्र के अभ्यर्थी ग्रेजुएट है इस फॉर्म को भर सकते हैं, यह एक सुनहरा मौका है युवाओं के लिए जो अपना करियर बैंकिंग में देखते हैं। फॉर्म 15 सितंबर से भरा जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तक है। ऑफिसियल लिंक https://ibpsonline.ibps.in/dbisep23/ यहां से क्लिक कर आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज जिसकी आपको फॉर्म भरते समय जरूरत होगी।
आपके सभी शैक्षणिक दस्तावेजों, आवासीय पता के विवरण के साथ कुछ आपको दस्तावेज स्कैन करके रखने हैं, जिसमे आपका पासपोर्ट साइज फोटो (। ), आपका हस्ताक्षर और आपकी आइडेंटिटी प्रमाण सम्मिलित है।
कितने पद हेतु भर्ती होनी है, आवेदन शुल्क कितना भुगतान करना होगा ?
कुल 600 पद ही हैं लेकिन उम्र सीमा होने के कारण यह भर्ती अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कुल 600 पदों में 243 अनारक्षित, 162 अन्य पिछड़ा वर्ग, 60 आर्थिक कमजोर, 90 अनुसूचित जाति और 45 अनुसूचित जनजाति के पद है।
आवेदन शुल्क सामान्य, पिछड़े और आर्थिक कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रूपये है जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग के लिए 200 रूपये है।यदि आप इन सभी योग्यता के साथ अर्हता रखते हैं तो 30 सितंबर से पहले इस फॉर्म को भर डाले।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.