March 11, 2025 10:32 PM

Menu

IFFA 2025 में ‘शोले’ का 50 साल पूरे होने पर जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में होगी विशेष स्क्रीनिंग

IFFA 2025 : जयपुर में बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर आयोजित होगी भव्य स्क्रीनिंग, IFFA की सिल्वर जुबली के साथ मनाया जाएगा सिनेमा का यह यादगार सफर

Sonprabhat Digital Desk

IFFA 2025 : इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी ( IFFA 2025 ) के 25वें संस्करण में भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म ‘शोले’ की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित इस कल्ट क्लासिक फिल्म के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर सिनेमा में इसे प्रदर्शित किया जाएगा। इस आयोजन के साथ सिनेमा प्रेमियों को एक बार फिर 70 के दशक की यादों में खो जाने का मौका मिलेगा।

शोले का 50 साल पूरे होने पर जश्न

आईफा के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिन्स ने इस खास आयोजन को लेकर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आईफा 2025 सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि समय के साथ एक यादगार सफर है। हम अपनी सिल्वर जुबली मना रहे हैं और इसी के साथ ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने का सम्मान भी कर रहे हैं। यह फिल्म महज एक सिनेमाई कृति नहीं, बल्कि एक भावना बन चुकी है। इसके जश्न के लिए राज मंदिर सिनेमा से बेहतर स्थान और क्या हो सकता है?”

Image : Social Media

राज मंदिर सिनेमा में होगी विशेष स्क्रीनिंग

राज मंदिर सिनेमा, जो पांच दशकों से भारतीय सिनेमा प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक स्थल रहा है, इस प्रतिष्ठित फिल्म की स्क्रीनिंग की मेजबानी करेगा। आयोजकों का मानना है कि यह आयोजन ‘शोले’ की विरासत को संजोने और सिनेमा प्रेमियों को एक अनोखा अनुभव देने के लिए एक उपयुक्त मंच साबित होगा।

IFFA 2025 का आयोजन और तारीखें

आईफा 2025 का आयोजन 8 मार्च से 9 मार्च तक जयपुर में किया जाएगा। यह संस्करण आईफा की सिल्वर जुबली का प्रतीक होगा, जहां सिनेमा जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी और बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों का जश्न मनाया जाएगा।

‘शोले’ : भारतीय सिनेमा की कालजयी फिल्म

1975 में रिलीज़ हुई ‘शोले’ भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, जया बच्चन, हेमा मालिनी और अमजद खान जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपने अद्वितीय अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था। फिल्म की कहानी रामगढ़ गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) कुख्यात डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) से बदला लेने के लिए जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की मदद लेते हैं।

‘शोले’ न केवल अपने समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी, बल्कि संवाद, किरदार, गीत-संगीत और सिनेमैटोग्राफी के कारण यह आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में शुमार है। इस विशेष स्क्रीनिंग के माध्यम से दर्शकों को एक बार फिर इस कालजयी फिल्म का जादू बड़े पर्दे पर देखने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें – सोनभद्र : आयुक्त ने ग्रामीण चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On