December 24, 2024 6:16 AM

Menu

IND vs NZ – कानपुर टेस्ट में छाए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मैच के दौरान ये Meme हो रहा वायरल। पढ़े पूरी खबर –

सोनप्रभात – आशीष गुप्ता ( खेल खबर) – IND vs NZ

कानपुर और गुटखा (पान मसाला) का संबंध कई वर्षो से चर्चा में रहा है, कई जोक्स , मीम्स , बनते आए है। कानपुर टेस्ट ( IND vs NZ ) में एक मिम्स सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है, जिसमे एक युवक मुंह में गुटखा खाते हुए बात करते दिखाई दे रहा है। मजे की बात ये है कि अब लोगो ने उस तस्वीर से कई सारे मीम बनाकर वायरल कर दिया है।

  • रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन में लगातार निखार – छाए रहे सोशल प्लेटफार्म पर।

रविंद्र जडेजा ने कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा, उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 100 गेंद पर 50 रन बना लिए थे और नाबाद वापस लौटे। रविंद्र जडेजा ने 2019 के बाद से लगातार अपनी बल्लेबाजी टेस्ट में भी सभी को प्रभावित किया है।

  • रविंद्र जडेजा ने कानपुर में जड़ा 17 वां अर्धशतक –

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सिर्फ वनडे- टी20 में ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल का खेल दिखाते हैं, उन्होंने 2019 के बाद से भारत के लिए दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा औसत से रन बनाए हैं। यहां तक कि इस लिस्ट में नियमित कप्तान विराट कोहली, कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे भी उनसे पीछे हैं, जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में टेस्ट जीवन का 17वां अर्धशतक जड़ा।

  • पिछले दो सालों में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन।

रविंद्र जडेजा ने पिछले तीन सालों में कमाल की बल्लेबाजी की है, अगर साल 2019 से उनके टेस्ट प्रदर्शन को देखा जाए तो उन्होंने का बल्लेबाजी औसत 43.94 है, रोहित शर्मा औसत के मामले में टॉप पर हैं वो 58.48 की औसत से रन बना रहे हैं, वहीं विराट कोहली का औसत सिर्फ 39.16 है, ऋषभ पंत भी रविंद्र जडेजा से पीछे हैं और वो 40.48 की औसत से रन बना रहे हैं।

  • रविंद्र जडेजा की पिछली पांच पारी पर नजर

पिछली पांच में से चार घरेलू टेस्ट पारियों में रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाया है। जडेजा ने 91, 51, 60, 12 और अब 50 रन की पारी खेली है। रविंद्र जडेजा के बल्ले से शतक नहीं निकला है, लेकिन उम्मीद है कि ये कसर भी कानपुर में पूरी हो जाएगी।

  • श्रेयस अय्यर ने किया टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण, पहले मैच में चुके शतक से, बनाए 75 रन। 
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On