खेल – अपडेट – आशीष कुमार गुप्ता “अर्ष” – सोनप्रभात
-आईपीएल 2020 विशेष”
- क्या हुआ अब तक ?
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बीसीसीआई ने सिंतबर में इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2020 कराने का फैसला लिया है। इस बार का आईपीएल भारत ने नहीं बल्कि यूएई में हो रहा है। आईपीएल IPL 2020 का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है लेकिन उससे पहले एक बड़ी मुसीबत आ गयी है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दो खिलाड़ियों समेत कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
आईपीएल 2020 के 13वें सीजन के लिए सभी टीमों को UAE पहुंचे हुए काफी समय हो गया है। अधिकतर टीमों ने अपना क्वारंटीन समय भी पूरा करके ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है, मगर अभी तक आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी नहीं हो पाया है। मगर अब चेन्नई सुपर किंग्स में फैले कोरोना ने बीसीसीआई की चिंता और बढ़ा दी है, अभी तक बीसीसीआई या फिर आईपीएल की तरफ से शेड्यूल को लेकर कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है।
- आइपीएल 2020 से खुद को बाहर किये रैना –
वही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ऑलराउंडर सुरेश रैना अपने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आगामी सत्र से नही खलने का फैसला लिया हैं। वह शनिवार की सुबह संयुक्त अरब अमीरात से भारत लौट आए और नई दिल्ली में अपने घर में क्वारंटाइन हो गए। विदेश से लौटने पर क्वारंटाइन होना जरूरी है। उनके भारत लौटने पर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं। सुरेश रैना ने कहा कि हमारे लिये हमारे बच्चे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
रैना चार साल की बेटी ग्रासिया और पांच महीने के बेटा रियो के पिता हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वह अपने बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और उसके लिए सबकुछ छोड़ सकते हैं। सीएसके के दो खिलाड़ियों सहित 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रैना का यह फैसला लेना वाजिब भी है। इसके बाद कई और खिलाड़ी इस तरह का फैसला ले सकते हैं। सीएसके ने 11 करोड़ रुपये में रैना को रिटेन किया था।
सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने ट्वीट किया था कि सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए हैं और आइपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। सीएसके इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा। सुरेश रैना ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रैना के परिवार में हाल ही में एक आपदा भी आ चुकी है। कुछ लुटेरों ने पठानकोट में रैना की बुआ के मकान में घुसकर हमला कर दिया था। हमले में रैना के फूफा अशोक कुमार की मौत हो गई थी, जबकि उनकी बुआ आशा देवी अभी भी वेंटिलेटर पर हैं।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.