TATA IPL Auction Update – BY- Ashish Gupta (Sonprabhat)
IPL 2022 Auction: दीपक चाहर फिर CSK के साथ
CSK ने एक बार फिर अपने प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर को खरीद लिया है। चेन्नई ने चाहर के लिए 14 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर दी है। दीपक के लिए दिल्ली, हैदराबाद और राजस्थान ने भी बोली लगाई थी।
आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया शुरू है, नीलामी के बीच में नीलामीकर्ता के अचानक गिर जाने से नीलामी रुका है। 3:30 से पुनः शुरू होगा नीलामी। अभी तक हुए नीलामी में 20 खिलाड़ियों पर दाव खेला जा चुका है।
- यहां देखे अब तक के टॉप दस खिलाड़ी (प्राइज मनी के अनुसार) 1. श्रेयस अय्यर
KKR | बैटर
₹ 12.25 (करोड़)
$ 1592.5 (000)
2. हर्षल पटेल
RCB | ऑलराउंडर
₹ 10.75 (करोड़)
$ 1397.5 (000)
3. कैगिसो रबाडा
PBKS | बॉलर
₹ 9.25 (करोड़)
$ 1202.5 (000)
4. जेसन होल्डर
GT | ऑलराउंडर
₹ 8.75 (करोड़)
$ 1137.5 (000)
5. शिमरन हेटमायर
RR | बैटर
₹ 8.5 (करोड़)
$ 1105 (000)
6. शिखर धवन
PBKS | बैटर
₹ 8.25 (करोड़)
$ 1072.5 (000)
7. नीतीश राणा
KKR | ऑलराउंडर
₹ 8 (करोड़)
$ 1040 (000)
8. देवदत्त पडिक्कल
RR | बैटर
₹ 7.75 (करोड़)
$ 1007.5 (000)
9. ट्रेंट बोल्ट
RR | बॉलर
₹ 8 (करोड़)
$ 1040 (000)
10. पैट कमिंस
KKR | ऑलराउंडर
₹ 7.25 (करोड़)
$ 942.5 (000)
- डवेन ब्रावो को चेन्नई ने खरीदा
कैरेबियाई आलराउंडर डवेन ब्रावो का बेस प्राइस दो करोड़ है। उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4.4 करोड़ में अपने नाम किया।
- सुरेश रैना और स्टीव स्मिथ अनसोल्ड रहे –
दो करोड़ बेस प्राइस वाले सुरेश रैना अनसोल्ड रह गए। किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि, बाद में भी उनके लिए बोली लग सकती है। आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीव स्मिथ भी अनसोल्ड रहे। इनका भी बेस प्राइस दो करोड़ था।
- देवदत्त पड्डीकल को राजस्थान ने खरीदा
देवदत्त पड्डीकल को खरीदने में चेन्नई, राजस्थान, आरसीबी और मुंबई ने दिलचस्पी दिखाई। दो करोड़ बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को 7.75 करोड़ में राजस्थान रायल्स ने अपने साथ जोड़ा।
- चेन्नई ने राबिन उथप्पा को खरीदा, गुजरात के हुए जेसन राय
राबिन उथप्पा को दो करोड़ की बेस प्राइस में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने साथ जोड़ा। किसी और ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। जेसन राय को दो करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा। डेविड मिलर अनसोल्ड रहे। उनका बेस प्राइस एक करोड़ था।
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है। इस टी20 लीग (T20 Cricket League) का 15वां सीजन 2022 में खेला जाएगा। इस बार आईपीएल (IPL) में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस सीजन से पहले खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) होगा। यह ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगा। इस बार दुनिया के 1214 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर कराया। इनमें 318 विदेशी क्रिकेटर थे। कुल 1214 खिलाड़ियों में 600 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।
आईपीएल 2022 की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस बार 8 नहीं, 10 टीमें टूर्नामेंट में उतरेंगी। लीग की 8 टीमें वही हैं, जो पहले सीजन में थीं। लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस भी अब लीग का हिस्सा बन गई हैं। आईपीएल 2022 की दूसरी खूबी यह है कि इस बार नीलामी में 600 खिलाड़ियों (IPL Players Auction) पर बोली लगाई जाएगी. यह आईपीएल के पहले सीजन के बाद सबसे बड़ी नीलामी है।
आईपीएल रीटेंशन पॉलिसी (IPL Retentions) के तहत इस बार एक टीम को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को ही अपने साथ रीटेन करने का मौका दिया गया। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) समेत 4 टीमों ने इस पॉलिसी के तहत 4-4 खिलाड़ियों को रीटेन किया है। इनमें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी शामिल हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) ने तीन-तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया है. पंजाब किंग्स (Punjab) ने सबसे कम दो खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है।
आईपीएल की 2 नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने भी अपने साथ तीन-तीन खिलाड़ियों को जोड़ लिया है. लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई को नीलामी से पहले ही अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इसी तरह गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपनी टीम से जोड़ा है। बीसीसीआई ने जब रीटेंशन पॉलिसी जारी की थी, तभी साफ कर दिया था कि लीग की नई टीमें अधिकतम तीन-तीन खिलाड़ी ही नीलामी से पहले चुन सकती हैं।
आईपीएल की नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम सबसे बड़े पर्स के साथ उतर रही है। उसके पास नीलामी में खर्च करने के लिए 72 करोड़ रुपए बचे हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 68 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स (RR) 62 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन टेबल पर होंगे। गुजरात टाइटंस (59 करोड़), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, (57 करोड़) और लखनऊ सुपर जायंट्स (52 करोड़) के पास भी 50 करोड़ से ज्यादा का पर्स है। मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और केकेआर (KKR) के पास 48-48 करोड़ का पर्स है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास सबसे कम 47.5 करोड़ रुपए का पर्स बचा है।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.