IPL2020 :- आधा सीजन का खेल खत्म, प्वांइट टेबल में मुम्बई टॉप पर, आज भिडेंगे CSK और SRH 

आशीष कुमार गुप्ता ‘अर्ष’   – सोनप्रभात 

आइपीएल (IPL)  के १३ वें संस्करण में सीजन के आधे मैच (7-7) सभी टीमों ने खेल लिए।  प्वांइट टेबल की बात करें तो अबतक मुम्बई इंडियन्स (MI)  , दिल्ली कैपिटल (DC) , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(RCB)  7 मैचाें में 10 अंक के साथ प्वांइट टेबल पर  क्रमश: 1,2,3 पायदान पर हैं। वहीं प्लेऑफ में जगह बनानें हेतु आगामी सभी मैच निर्णायक साबित होंगे।

Point Table – IPL – Credit – Google

CSK और SRH के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला,2 अंक पाने पर दोनों टीमों की रहेगी नजर– 

7-7 मैंच खेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)  और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH)  के बीच आज शाम 7:30 बजे से दुबई में मैच खेला जाएगा। प्वांइट टेबल और अंक की बात करें तो CSK को अबतक मात्र दो जीत ही मिली है, वहीं हैदराबाद ने 3 मैंचों में जीत दर्ज की है। प्वांइट टेबल पर हैदराबाद पांचवे पायदान पर काबिज है जबकि चेन्नई 4 अंक के साथ सातवें पायदान पर है।

हरहाल में आज का मैच जीतना चाहेगी दोनों टीम– 

महेन्द्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक मात्र 2 मैंचों में ही जीत दर्ज की है, जबकि डेविड वार्नर (David Warner)  की कप्तानी में हैदराबाद की टीम नें 3 मैंचों में जीत दर्ज की है। आज दोनों टीमों की निगाहें अपनें पिछले हार को भूला कर आज जीत कर 2 अंक अर्जित करनें की होगी। प्लेऑफ में जगह बनानें के लिए आज के मैच में जीत – हार बहुत कुछ तय करेगा। अब देखना ये होगा कि कौन सी टीम आज जीतती है।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On