December 24, 2024 5:53 AM

Menu

IPL2020 -: जब रोमांचक मैच के सुपर ओवर में पहुँचा खेल, किंग्स इलेवन पंजाब हारी दिल्ली कैपिटल से, जानें क्या- क्या हुआ?

IPL 2020 In UAE 2nd match of IPL-13

(Dc Vs KXIP)   -आशीष कुमार गुप्ता ‘अर्ष’

  • टॉस – जीता किंग्स इलेवन पंजाब ने और आमंत्रित किया दिल्ली कैपिटल को पहले बल्लेबाजी करने के लिए।

  • पहले बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली कैपिटल के सलामी बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए, शिखर धवन को के0 एल0 राहुल और कृष्णपा गौतम ने रन आउट कर सस्ते में शून्य रन के निजी स्कोर पर चलता किया।
  • -ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये शिमरॉन हेटमायर भी कुछ खास न कर सके पृथ्वी शॉ को मात्र 5 रन के निजी स्कोर पर मो0शमी ने क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच आउट कराया और शिमरॉन हेटमायर को भी मात्र 7 रन पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैचआउट कर दिल्ली कैपिटल को बैकफुट पर धकेल दिया।
दिल्ली कैपिटल स्कोरकार्ड – साभार- गूगल
  • -दिल्ली कैपिटल के कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त ने एक महत्वपूर्ण साझेदारी कर स्थिति से उबारा। श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों का सामना किया और 39 रन बनाए , मो0 शमी ने क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच आउट कराया। जबकि ऋषभ पन्त ने 29 गेंदों का सामना करके 31 रनो का योगदान दिया। ऋषभ पन्त को रवि विश्नोई ने क्लीन बोल्ड कर चलता किया।
Fall of wicket & Bowling Performance – Credit- google

चला मार्क्स स्टोइनिस का बल्ला निकला तूफानी अर्धशतक(21 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली।)

  • दिल्ली ने 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना कर टीम को अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा किया।
  • किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण विकेट (3) मो0 शमी ने झटके। शेल्डन कोट्रेल ने 2 विकेट जबकि रवि विश्नोई ने 1 विकेट लिया।

  • -158 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरे किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत अच्छी रही। काफी देर तक सलामी बल्लेबाज विकेट सम्हाले रखे लेकिन के0एल0राहुल के 19 गेंद पर 21 रन बनाने के बाद मोहित शर्मा ने आउट किया और पंजाब की स्थिति यहाँ से बिगड़ना शुरू हुई।
Score card KingXIPunjab – Credit – google
  • -के0एल0राहुल के आउट होने के बाद तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये करुण नायर को मात्र 1 रन के निजी स्कोर पर ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने पृथ्वी शॉ के हाथों आउट कराया।
  • -देखते ही देखते किंग्स इलेवन पंजाब के 5 विकेट गिर गए जिसमे, निकोलस पुरन खाता भी नही खोल सके रविचंद्रन अश्विन ने इनका भी विकेट लिया। ग्लेन मैक्सवेल को भी सस्ते में मात्र 1 रन के स्कोर पर कागिसो रबाडा ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करा कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली।
  • -मयंक अग्रवाल एक तरफ से छोर थामें रहे, सरफराज खान भी 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट हुए।
  • -7 वें नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे कृष्णपा गौतम भी कुछ देर तक खेलने के बाद 14 गेंदों में 20 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर ऋषभ पन्त के हाथों शिकार हुए।
  • – यहाँ से लगा मानो पंजाब के हाथ से मैच एकदम से निकल ही गया, पंजाब का कुल स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 106 रन 16 ओवर के समाप्ति के बाद था। जिस दौरान बल्लेबाजी कर रहे मयंक अग्रवाल एक छोर से 39 गेंदों का सामना कर 38 रन के निजी स्कोर पर क्रिस जॉर्डन के साथ क्रीज पर थे।
Fall of wicket & Bowling Card – Credit/- google

शुरू होता है मंयक अग्रवाल का तूफानी पारी ले आये टीम को लक्ष्य के करीब। 

  • जीत के लिए पंजाब को चाहिए थे 6 गेंद पर 12 रन और 55 गेंदों का सामना करके 77 रनों के निजी स्कोर ओर मयंक अग्रवाल डटे हुए थे। अंतिम ओवर (20वा) कर रहे थे मार्क्स स्टोइनिस। 
  • अंतिम ओवर में मयंक अग्रवाल 89 रन (58 गेंद) ने बखूबी खेल दिखाते हुए 3 गेंद शेष रहते ही स्कोर बराबर 157 कर लिया। लेकिन स्टोइनिस ने 20वे ओवर के 5वे गेंद पर मयंक अग्रवाल को 89 रन (60) गेंद पर हेटमायर के हाथों कैच आउट कराकर दर्शकों की सांसें थमने वाली माहौल बना दिया।
  • अंतिम गेंद पर जीत के लिए पंजाब को चाहिये थे 1 रन और  स्टोइनिस ने स्ट्राइक बल्लेबाज क्रिस जॉर्डन को आउट कर मैच टाई कराकर छोड़ा। मैच पहुँचा सुपर ओवर में। 

सुपर ओवर- 

  • पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी सुपर ओवर में बिल्कुल ही प्रसंशको को हताश करने वाली थी क्योंकि पंजाब ने  मात्र 2 ही रन बनाया जिसमे मात्र 3 गेंद खेले गए और पंजाब के 2 विकेट भी गिरे। अब दिल्ली कैपिटल को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे।
  • दिल्ली को 6 गेंद पर चाहिए थे सिर्फ 3 रन और मो0शमी के सुपर ओवर के पहली ही गेंद पर वाइड फेंका और अगली गेंद पर ऋषभ पन्त ने 2 रन बनाकर दिल्ली को सुपर ओवर में जीत दिला दी।

कल का मैच (21 Sept. 2020) – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On