सोनप्रभात – खेल खबर –
आशीष कुमार गुप्ता “अर्ष”
- अंतिम लीग मैच के निर्णायक मुकाबले में SRH ने MI को हराया।
- प्लेऑफ के लिए क्रमशः मुम्बई इंडियन्स, दिल्ली कैपिटल,सनराइजर्स हैदराबाद व रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने किया क्वालीफाई।
आईपीएल 2020 (IPL2020) के लीग मैच का अंतिम मुकाबला शारजाह के मैदान पर मुम्बई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 17.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 151 रन बनाकर मैच जीतकर प्लेऑफ में तीसरे नम्बर की पायदान पर जगह बनाने में कायम रहा।
ये चार टीमें हुई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई-
आईपीएल 2020 का टाइटल अपने नाम करने हेतु ये चार टीम पहुँची प्लेऑफ तक।
1- मुम्बई इंडियन्स
2- दिल्ली कैपिटल
3- सनराइजर्स हैदराबाद
4- रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर।
- कब होंगे अगले मुकाबले?
अंकतालिका में टॉप 2 टीमो(Mumbai Indians VS Delhi Capitals) के बीच मुकाबले होंगे जिसमे विजेता टीम को सीधे फाइनल की टिकट मिल जाएगी।
जबकि तीसरे (सनराइजर्स हैदराबाद) और चौथे पायदान पर (रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर) की टीमो के मुकाबले के विजयी टीम को टॉप 2 में से हारे टीम के साथ खेलना होगा। जिसकी विजेता टीम फाइनल खेलेगी।
आगामी मैचों के शेड्यूल –
1- मुम्बई इंडियन्स बनाम दिल्ली कैपिटल – शाम 7:30 बजे – 05 नवम्बर 2020
2- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर। शाम 7:30 बजे , 06 नवम्बर 2020
3- ( SRH vs RCB) Winning Team
बनाम
(MI vs DC ) Looser team . शाम 7:30 बजे 08 नवम्बर 2020
4- आईपीएल फाइनल – 10 नवम्बर 2020 शाम 7:30 बजे ।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.