IPL2020 – RR vs CSK – IPL13 4th Match- ( आशीष कुमार गुप्ता ‘अर्ष’) – सोनप्रभात
आइपीएल का 13 वें संस्करण में अबतक तीन मैच खेले जा चुके हैं जिसमें सभी मुकाबले बेहद रोमांचक रहे हैं। 22 सितम्बर को भी एक रोमांचक मैच की उम्मीद प्रशंसकों को है। आज के मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। टीम स्थिति की बात करे तो दोनों टीम में प्रभावी खिलाडी है। चेन्नई सुपर किंग्स आइपीएल 13 का अपना दूसरा मैच खेलेगी , पहले मैच में मुम्बई इंडियन्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर बढे मनोबल के साथ इस मैच में CSK पॉजिटिव एनर्जी के साथ खेलते हुए देखी जायेगी। वहीं आइपीएल के 13 वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मैच खेलेगी और पहले मैच में जीत दर्ज करने हेतु पुरा दमखम लगायेगी।
राजस्थान रॉयल्स टीम कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिए पॉजिटिव संकेत –
कप्तानी में फिर से राजस्थान के लिए वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ नें ट्वीट कर टीम के मजबूत होने का संकेत दिया है। उन्होने कहा है कि – लीग के 13वें सीजन के लिए उनकी टीम बेहतर स्थिति में है, क्योंकि इस साल उन्हें एक अच्छी टीम मिली है। उन्होंने कहा, पुरानी और नई रॉयल्स के साथ जुड़ना शानदार है, हम एक अच्छी स्थिति में हैं। इस साल वास्तव में हमें एक अच्छी टीम मिली है, जो बेहद मजबूत है। खिलाड़ी करीब एक महीने से यहां हैं और उन्होंने अच्छे तरीके से अपनी ट्रेनिंग की है, हम लीग में उतरने के लिए तैयार हैं।
राजस्थान रॉयल्स – इनके प्रदर्शन पर रहेगी नजर
- जॉस बटलर –
- स्टीव स्मिथ–
- यशस्वी जायसवाल–
- जॉस बटलर –
इंग्लैण्ड का यह विकेटकीपर बल्लेबाज अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखता है। काफी सीजन से बटलर राजस्थान के तरफ से खेलते रहे है। इस सीजन भी टीम के बल्लेबाजी मे इनके होने से टीम को काफी मदद मिलने वाला है। जॉस बटलर बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते देखे जा सकते है। पावर प्ले में अगर इनका बल्ला चला तो विरोधी टीम के लिए बडी मुश्किल बन सकते है। वहीं फैन्टिसी गेम में भी दर्शक इनपर दाव खेल सकते हैं ।
- स्टीव स्मिथ –
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ एक वर्ल्ड क्लास खिलाडी हैं इसमें कोई दो राय नही है। जिस दिन इनका दिन होता है उस दौरान कोई भी गेंदबाज के लिए इन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। इस सीजन इनके कप्तानी मे टीम का बेहतरीन प्रदर्शन करनें का पूरी उम्मीद जतायी जा रही है। CSK के खिलाफ में इनके प्रदर्शन पर भी दर्शकों की नजर रहेगी।
- यशस्वी जायसवाल–
पहली बार आइपीएल क हिस्सा बनें यशस्वी जायसवाल बाएं हांथ के 18 वर्षीय युवा बल्लेबाज हैं, CSK के खिलाफ डेब्यू करनें का पूरा उम्मीद जताया जा रहा है। यशस्वी जायसवाल अपने बल्लेबाजी के दम से पिछले कुछ महीनों पहले काफी चर्चा में रहे हैं। आज भी CSK के खिलाफ इनके प्रदर्शन पर दर्शकाें की नजर रहेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स – इनके प्रदर्शन पर रहेगी नजर
- शेन वॉटसन –
- महेन्द्र सिंह धोनी –
- सैम करन –
- शेन वॉटसन –
2018 से चेन्नई सुपर किंग्स से जुडे शेन वॉटसन 2018 में चेन्नई को फाइनल जीतानें में अहम भूमिका निभाए थे। इस सीजन के पहले मैच में इनका बल्ला नहीं चला था लेकिन आज के मैच में इनके अच्छे प्रदर्शन की चेन्नई समर्थकाें की नजर रहेगी।
- महेन्द्र सिंह धोनी–
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं , उपरी क्रम के बल्लेबाजों के न चलनें पर इनका बल्लेबाजी देखने लायक होत है। हालांकि पिछलें मैच में मुम्बई इंडियन्स के खिलाफ इन्हे मात्र दो गेंद खेलने को मिले थें, लेकिन राजस्थान के खिलाफ इनके भी प्रदर्शन पर दर्शकों की नजर रहेगी।
- सैम करन –
युवा आलराउंडर सैम करन इस सीजन CSK का हिस्सा हैं, पिछले मैच में भी इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इस मैच में भी बल्ले और गेंद के साथ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद दर्शकाें को होगी। पिछले मैंच में सही समय पर छक्के लगाकर चेन्नई की जीत की राह इन्होंने आसान कर दी थी।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.