सोनप्रभात – खेल खबर – आशीष कुमार गुप्ता ‘अर्ष’
Dream11 IPL-2020 में CSK ( चेन्नई सुपर किंग्स) और RCB (रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर) के बीच मैच आज शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा। महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 6 मैच खेल चुकी है जिसमें मात्र 2 मैच में ही जीत मिली है , प्वांइट टेबल की स्थिति चेन्नई की दृष्टि से राहत देने वाला नही है। प्वांइट टेबल में CSK छठे पायदान पर है, वहीं विराट कोहली की अगुवाई में खेल रही RCB की टीम नें अबतक कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें 3 मैच जीतकर 6 अंको के साथ प्वांइट टेबल पर पांचवें पायदान पर काबिज है।
आज होंगे दो कडे और रोमांचक मुकाबले– (KXIP vs KKR) & (CSK vs RCB)
शनिवार को 3:30 बजे से कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब(KXIP) के बीच मुकाबला होना है, इस सीजन अच्छा खेलने के बावजूद भी पंजाब की टीम प्वांइट टेबल पर सबसे नीचे है। 6 मैच में अबतक पंजाब नें मात्र 1 मैच जीता है, जबकि कोलकाता 5 मैच खेलकर 3 जीत हासिल कर प्वांइट टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है।
KXIP vs KKR – सम्भावित टीम
किंग्स इलेवन पंजाबः (KXIP) – केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, सरफराज खान, मुजीब उर रहमान, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल।
कोलकाता नाइट राइडर्सः (KKR) – शुभमन गिल, सुनील नरेन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
CSK vs RCB – टीम
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबाती रायुडु, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जंपा।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.