December 24, 2024 6:08 AM

Menu

IPL2020 IN UAE-: जीत के साथ आगाज किया चेन्नई सुपर किंग्स नेDream11 IPL-13 का सफर,मुम्बई को 5 विकेट से हराया।

  • Dream11IPL2020 First Match – MI vs CSK- 

आशीष कुमार गुप्ता ‘अर्ष’- सोनप्रभात

High Scorer
  • -चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल -13 के पहले मैच में मुम्बई इंडियंस को हराया।
  • – टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस ने बनाये 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन।
MI Score Chart- Credit -Google
  • -चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर लिया था पहले फील्डिंग करने का फैसला, 163 रन के जवाब में उतरी CSK ने 19.2 ओवर में 166 रन बनाकर जीत दर्ज कर जीत के साथ आईपीएल के 13वें संस्करण में अपनी मौजूदगी जाहिर की।
चेन्नई सुपर किंग्स स्कोर चार्ट – साभार- गूगल
  • -चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अम्बाती रायडू ने सर्वाधिक 71(45) रन बनाए। फॉफ डुप्लेसिस ने लगाया विजयी चौका बनाये 44 बॉल पर 58 रन ।
Fall of wicket – Mumbai Indians – Credit -: Google
  • Dream11आईपीएल 2020 के 13वें संस्करण से जुड़े पहले मैच के कुछ  स्पेशल फैक्ट्स- 

Chennai Super Kings Fall of Wicket- Credit- Google

  1.  IPL2020 के मैच का पहला छक्का हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने रविन्द्र जडेजा(Ravindra Jadeja) की गेंद पर जड़ा और अपना रनों के खाता भी खोला। 
  2. IPL 2020 के पहला विकेट लेने वाले गेंदबाज पीयूष चावला बने रोहित को किया आउट।
  3. आईपीएल 2020 में पहला अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने अंबाति रायडू।
  4. एक मैच में एक ही टीम के खिलाड़ी अम्बाती रायडू और फाफ डु प्लेसिस ने बनाया अर्धशतक। 
  5. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी लुंगी नगिडी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजो में सबसे उपर आईपीएल के पहले मैच में ही झटके मुम्बई इंडियंस के 3 विकेट। 
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On