December 24, 2024 6:34 AM

Menu

IPL2020 in UAE-: 19 Sept (कल) होगा आगाज इंडियन प्रीमियर लीग–13 का, MI और CSK होंगी आमने–सामने।

IPL 2020 – आशीष कुमार गुप्ता “अर्ष” – सोनप्रभात 

Mumbai Indians VS Chennai Super Kings (First Match in Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) Live Starts At 07: 30PM (indian time)Toss- 07:00PM

आइपीएल -13 का आयोजन यूएई में किया गया है, क्रिकेट प्रसंशकों के लम्बे इंतजार के बाद कल (19 Sept 2020) से आईपीएल –13 (IPL2020) का पहला मैंच 07:30 बजे भारतीय समय के अनुसार आरम्भ होगा। गत वर्ष की विजेता मुम्बई इंडियन्स(MI) और उपविजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आइपीएल के पहले मैंच में आमने – सामने होंगी।

  • कैसा रहा है, आइपीएल का अब तक का सफर दोनों टीमों का ?

MI .मुम्बई इंडियन्स ( Mumbai Indians) –  

मुम्बई इंडियन्स टीम की अगुवाई (Captain) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुम्बई इंडियन्स ने आइपीएल इतिहास में सर्वाधिक 4 बार आइपीएल का टाइटल खिताब (IPL Trophy) मुम्बई इंडियन्स के नाम किया है।आइपीएल के पिछले सीजन में भी मुम्बई इंडियन्स ही विजेता रही थी। इस सीजन भी मुम्बई इंडियन्स की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है और विजेता का प्रबल दावेदार के तौर पर भी क्रिकेट एक्सपर्ट व समर्थक देख रहे है। टीम के कप्तान की बात करें तो रोहित शर्मा आइपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान के तौर पर देखे जाते हैं, क्योंकि  रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 4 बार आइपीएल का टाइटल अपने नाम किया है।

CSK . चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) – 

चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी आइपीएल के आरम्भ वर्ष (2008) से ही पूर्व भारतीय टीम कप्तान व क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni) कर रहे है। इस सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते महेन्द्र सिंह धोनी देखे जायेंगे। आइपीएल इतिहास में सर्वाधिक विजेता बनने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स, मुम्बई इंडियंस के बाद दूसरे नम्बर पर 3 बार विजेता बनकर है। चेन्नई सुपर किंग्स आइपीएल इतिहास में सबसे सफल टीम में शुमार है, इस टीम के पास सर्वाधिक फाइनल मैच खेलने का रिकार्ड है। धोनी के नेतृत्व में यह इकलौती ऐसी  टीम है, जो प्रत्येक बार प्ले ऑफ में जगह बनायी है, इस टीम ने आइपीएल का खिताब 3 बार अपने नाम किया है। इस सीजन भी यह टीम खिताब के दावेदार के तौर पर देखी जा रही है।

 

यहां देखें पूरी शेड्यूल – 

IPL 2020 -: शेड्यूल हुई जारी, जाने कब और कहाँ होने हैं मुकाबले

 

  • दोनों टीमों की क्या है ताकत व कमजोरी ?

MI .मुम्बई इंडियन्स ( Mumbai Indians) –  ताकत ⁄ कमजोरी –  

मुम्बई इंडियन्स के टीम का तीनो डिपार्टमेंट गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में वर्ल्ड क्लास खिलाडी मौजूद हैं। टीम की ताकत की बात करे तो बल्लेबाजी में स्वयं रोहित शर्मा बतौर ओपनर बल्लेबाज मजबूत पक्ष हैं। टीम में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांडया, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांडया आदि मैच वीनर खिलाडी के तौर पर मैच को कभी भी टीम के पक्ष में पलटनें का दम रखते हैं। वहीं टीम में अहम छाप छोडने वाले सूर्य कुमार यादव, इशान किशन, ट्रेंन्ट बोल्ट, क्विंटन डीकाॅक, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, शेरफोन रदरफोर्ड जैसे प्रतिभाशाली खिलाडी मौजूद है। टीम को इस बार श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की कमी खलेगी, जिसे कमजोर पहलू के तौर पर जोडकर देखा जा रहा है।

 

CSK . चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) – ताकत⁄ कमजोरी – 

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में अनुभवी खिलाडियों की भरमार है। इस टीम को सबसे बुजुर्ग टीम के रूप में भी देखा जा रहा है। क्योंकि इस टीम के सभी खिलाडियों की औसत आयु 30 वर्ष है। टीम में 30 साल से ज्यादा उम्र के अनुभवी खिलाडी है। टीम में ताकत के तौर पर स्वयं कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की सटीक रणनीति मैच फिनिश करने का पुराना अन्दाज और विकेट के पीछे से भी  गेम को पलट देनें का माद्दा रखने वाले धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे मजबूत पक्ष हैं। टीम में तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी कराना चुनौती जैसा होगा क्योंकि टीम के सबसे प्रतिभाशाली खिलाडी सुरेश रैना जो कि आरम्भ से ही CSK के लिए तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करते नजर आए है वो इस सीजन आइपीएल से खुद को बाहर रखने का फैसला ले चुके है। वहीं रितुराज गायकवाड को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जानें से पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। टीम में अंबाती रायडु, मुरली विजय, जैसे ओपनर और तीसरे नम्बर पर खेलने के दावेदार खिलाडी अभी मौजूद है। वहीं टीम से ओपनर बल्लेबाज के तौर पर शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाडी मौजूद है। मिडिल ऑर्डर में धोनी, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, केधार जाधव, सैम करन जैसे खिलाडी उपलब्ध है। गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी CSK की इस सीजन अच्छी है टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी, जोश हेजलवुड तथा स्पिन गेंदवाजी में इमरान ताहिर, पियुष चावला, जडेजा, मिचेल सेंटनर, कर्ण शर्मा जैसे प्रतिभाशाली खिलाडी है। वहीं CSK के खिलाडियाें का ज्यादा उम्रदराज होना इनकी कमजोरी के तौर पर देखा जा रहा है परन्तु अपने प्रदर्शन से खिलाडियों ने (AGE is Just a Number) जैसे कथन को साबित किया है। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले देखने लायक होंगे।

  • सम्भावित प्लेयिंग 11 

  Mumbai Indians –  रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक(विकेटकीपर)  , क्रिस लिन,  सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या , क्रुणाल पांडया,  किरोन पोलार्ड,इशान किसन, जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लांघेन/ ट्रेंट बोल्ट,राहुल चाहर।   

Bench – धवन कुलकर्णी, शेरफोन रदरफोर्ड, नाथन कुल्टर नाइल, जेम्स पिटंसन, अनुकुल राॅय, जयन्त यादव,प्रिंस बलवन्त राय। 

Chennai Super Kings – महेन्द्र सिंह धोनी ( विकेटकीपर–कप्तान), शेन वाटसन, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडु, मुरली विजय⁄ पियुष चावला⁄ कर्ण शर्मा, रविन्द्र जडेजा, केधार जाधव, ड्वेन ब्रावो⁄ सैम करन, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर⁄ लुंगी नगिडी, जोश हेजलवुड। 

Bench-  मिचेल सेंटनर, केएम आसिफ, एन जगदीशन, मोनू कुमार, आर साई किशोर। 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On